मनीष गर्ग खबर सतना
पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश तहसील शाखा कोटर अध्यक्ष कौशलेन्द्र पाण्डेय ने पेंशनर्स साथियों के साथ विधायक निवास में माननीय विधायक रामपुर वाघेलानश्री विक्रम सिंह जी को पेंशनर्स की न्यायोचित मॉगों के सम्बन्ध में 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपाॎ जिसमें माननीय विधायक जी द्वारा मॉगों के निराकरण बावत माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखने एवं ध्यानाकर्षण के माध्यम से विधानसभा में उठाने का आश्वासन भी दिया गया;ज्ञापन सौंपते समय अध्यक्ष सहित श्री दिनेश मिश्र श्री बल्दाऊ सिंह रविनंदन शुक्ल एवं हीरा मणि परासी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे॥
पेंशनर्स की न्यायोचित मॉगों के सम्बन्ध में 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपाॎ

Leave a Comment Leave a Comment