विधानसभा निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में सेक्टर आफिसरों की बैठक आयोजित

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 02 at 114832 AM

 

आंचलिक खबरें
शिवप्रसाद साहू की रिपोर्ट
सिंगरौली

सिंगरौली/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार के अध्यक्षता में विधानसभ निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सेक्टर आफिसरों,पुलिस अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।बैठक में उपस्थित सेक्टर आफिसरों एवं पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री परमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में निर्वाचन नामावली प्रारूप का प्रकाशन 2 अगस्त को किया जायेगा।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्रों हेतु नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को उसके मतदान केन्द्र की एकीकृत नामावली उपलब्ध कराई जायेगी।बूथ लेवल अधिकारी निर्धारित अवधि में दावे आपंत्ति प्राप्त करेंगे एवं नामावली का वाचन करेंगे।कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों कों निर्देश दिये कि 3 अगस्त से 10 अगस्त 2023 के मध्य अपने आवंटित मतदान केन्द्रों पर संबंधित बीएलओं के उपस्थिति में निर्वाचन नामावली का वाचन करायें तथा वाचन के समय अधिक से अधिक मतदाताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करें इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी करायें तथा दावे आपंत्तियों को भी प्राप्त करें।साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो जाये उनका नाम मतदाता सूची में जोड़े जायें।साथ ही निरसन की कार्यवही भी की जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि पुरूष मतदाताओं तथा महिला मतदाताओं के रेसियो गैप न रहे इस बात का विशेष रूप से ध्यान दिया जाये।18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहें उनका नाम मतदाता सूची में शत प्रतिशत जोड़ा जाये।उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों का संयुक्त रूप से भ्रमण करें।ऐसे व्यक्ति जो मतदान प्रभावित कर सकते है या मतदाताओं के ऊपर मतदान के समय दबाव या भय उत्पन्न करते है उन्हें पूर्व से चिन्हित कर उनके विरूद्ध बाउन्ड ओवर की कार्यवाही करें।बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, एसडीएम राजेश शुक्ला,डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की,तहसीलदार रमेश कोल,दिवाकर सिंह सहित सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment