मध्य प्रदेश के झाबुआ में पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर ठग पुलिस की गिरफ्त में

News Desk
2 Min Read
aropi

राजेंद्र राठौर

झाबुआ मध्य प्रदेश। 21 मई को सुचनाकर्ता रमेश बृजवासी निवासी झाबुआ ने थाना कोतवाली पर उपस्थित होकर बताया कि प्रदीप पिता ओमप्रकाश जोशी निवासी धार जोकि अपने आप को डायल 100 का ड्राईवर बताता है ने मेरी दो बेटियों की झाबुआ पुलिस कण्ट्रोल में वायर लेस विभाग में नौकरी लगवाने का कहकर मुझ से बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए 123200 रूपये ठग लिए है |

सुचना पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 824/2023 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबिता बामनिया के निर्देशन में आरोपी के घर धार में दबिश दी गयी थी जहा आरोपी अपने घर पर मिला । आरोपी से गहनता से पूछताछ की गयी । आरोपी प्रदीप ने बताया की मै रमेश बृजवासी निवासी झाबुआ से झाबुआ बस स्टैंड पर मिला था और मेने कहा था की मेरी बड़े लोगो से पहचान है में पुलिस में नौकरी लगवा सकता हु । फिर मेने रमेश से उसकी दो बेटियों की नौकरी लगवाने के लिए बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए 123200 रूपये ठग लिए थे । इसके बाद आरोपी के कब्जे से ठगी के 120000 रूपये जप्त किये गए ।

इस सराहनीय कार्य में सब इंस्पेक्टर श्याम कुमावत, सहायक उप निरीक्षक जगदीश नायक, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सांखला का योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा आम नागरिको से यह अपील की जाती है कि इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचे एवं ऐसे कोई भी व्यक्ति जो नौकरी लगवाने का झांसा देता है उसकी सुचना तुरंत पुलिस को दे।

Share This Article
Leave a Comment