नगर सभापति चुनाव में खिलाफ मतदान वालों पर कार्यवाही क्यों नहीं
झुंझुनू।जनहित एकता समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से निष्कासित किए गए जाकिर झुंझुनूवाला ने प्रेसवार्ता में बताया कि वर्तमान भाजपा टीम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों को टारगेट बनाकर कमजोर कर रहे है।राजे को दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारक नहीं बनाना इसी कड़ी में है।झुंझुनू नगर परिषद में पार्टी के 10 पार्षद जीतने के उपरांत सभापति का चुनाव लड़ी प्रत्याशी को स्वयं सहित 6 मत मिले।मंथन पार्टी को इस बात पर करना चाहिए था कि पार्टी के खिलाफ वोट करने वाले पांच पार्षदों पर क्या कार्यवाही की जाये। जिस पर तो चर्चा ही नहीं,सही बोलने और पार्टी की सेवा करने वाले वसुंधरा समर्थकों को बिना कारण पूछे ही हटा दिया जाता है। जाकिर ने कहा कि एनआरसी और सीएए पर राजनीति करने वालों को वर्षों से परेशान कश्मीर पंडित नजर नहीं आते।धर्म निरपेक्ष देश में ऐसे कानून की जरूरत कहां है।यदि लागू ही करना है तो डीएनए के आधार पर लागू करे।भाजपा ने सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा।सरकार बनाते ही लोगों का विश्वास तोड़ना शुरू कर दिया।