Aam Janta को योजनाओं का लाभ नहीं मिला ।
महीषी ब्लॉक के आईना पंचायत ठुठा गांव वार्ड नंबर 5 में आम जनता को सरकार के द्वारा दिए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। Aam Janta बिरवल पासवान सहित गांव के हजारों ग्रामीणों का कहना है आज तक शुद्ध जल पीने के लिए टंकी नहीं लग सकी, स्थानीय डीलर हम लोगों को अनाज देने के नाम पर अंगूठा लगा लेते हैं। लेकिन अनाज हम लोगों को नहीं देते है। आवाजाही के लिए सड़क नहीं है।
शौचालय नहीं है। इंदिरा आवास की योजना नहीं मिल पा रही है। शिक्षा विभाग में सुधार सिर्फ कागज कलम पर हुआ है लेकिन हमारे गांव में आज तक सुधार नहीं हो पाया है।भगवान भरोसे जी रहे हैं। एक तरफ केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार दावे पर दावे कर रही हैं की पीने के लिए शुद्ध पेयजल का व्यवस्था घर-घर में की गयी हैं चलने के लिए सड़क हैं लेकिन धरातल पर Aam Janta को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है
जिससे Aam Janta काफी आक्रोशित है वही आम जनता का कहना है सहरसा जिला के बड़ीय पदाधिकारी हम लोगों पर कब नजर डालेंगे यह तो कह नहीं सकते हैं। जिस टाइम बड़ीय पदाधिकारी हमारे वार्डो पर नजर डालेंगे उस टाइम से हमारे वार्डो का उद्घार होना तय है। आईना पंचायत के वर्तमान मुखिया अशोक राय का कहना है कई महीनो पहले हम लोगों ने विभाग को बोला था,विभाग जांच में भी आयी थी,आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी तक जल नल योजना के तहत पानी की टंकी नहीं लग सकी है। पानी की टंकी यदि लग जाती तो हजारों ग्रामीणों को शुद्ध जल मिलता। जिससे सैकड़ों ग्रामीण स्वस्थ रहते।
सहरसा/दिपेंद्र कुमार
Visit Our Social Media Pages