ABVP ने सौंपा उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
ABVP द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
ABVP द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP)  द्वारा राजकीय महाविद्यालय गुढ़ा गौडज़ी में अनीता झाझडिय़ा को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

झुंझुनू । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राजकीय महाविद्यालय गुढ़ा गौडज़ी में प्राचार्य डॉक्टर अनीता झाझडिय़ा को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री देवेंद्र शेखावत ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय गुढ़ा गौडज़ी में विज्ञान एवं वाणिज्य विषय शुरू करने एवं कला संकाय में विषय बढ़ाने हेतु जिला संयोजक पंकज सैनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

ABVP द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
ABVP द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जिला संयोजक पंकज सैनी ने बताया कि गुढ़ा गौडज़ी क्षेत्र में एकमात्र राजकीय महाविद्यालय होने के बावजूद भी इस महाविद्यालय में केवल कला संकाय संचालित है। विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को मोटी फीस देकर निजी महाविद्यालय में पढऩा पड़ता है ऐसे गरीब विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित रहता है।

इसलिए ABVP मांग करती है कि महाविद्यालय में स्नातक में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय प्रारंभ किया जाए एवं स्नातकोत्तर में कला संकाय में भूगोल एवं इतिहास हिंदी जैसे विषय प्रारंभ किए जाएं जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ मिल सकें। इस अवसर पर विकाश रेप्सवाल, मयंक कुमार, प्रियंका बजावा, सुखबीर गढ़वाल, अजय चौधरी, अंकित मेचू, प्रवीण कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

 

संजय सोनी,  झुंझुनू 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – District Level विकसित भारत भाषण प्रतियोगिता आयोजित

Share This Article
Leave a Comment