भजनाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना Sultana के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियो को किया गिरफ्तार
Rajsthan News: विकाश धिंधवाल वृताधिकारी , वृत चिडावा के सुपरविजन में भजनाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना Sultana के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियो को किया गिरफ्तार |
घटना का विवरण : – दिनांक 26.04.2024 को परिवादी विजय कुमार पुत्र रामजी लाल जाट निवासी चनाना ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 25.4.2024 को समय करीब 9.00 बजे सायं को मेरे भतीजा देवेन्द्र सिंह के पास अनिल ढाका निवासी चनाना का फोन आया और कहा की हमारे मध्य जो मुकदमें बाजी है उसका बैठकर निपटारा कर रहे है इसलिए तुम गौशाला चनाना के पास आ जाओ ।
जिस पर देवेन्द्र सिंह वहां पर चला गया और वहां पर पहले ही 10-15 व्यक्ति बैठे थे जिन्होने देवेन्द्र सिंह पर लकडी के डण्डो व सरिया से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया और देवेन्द्र सिंह को कैम्पर नम्बर आरजे – 18 – जीसी- 7077 में डालकर चनाना जोहडी में पटक गये । इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 71 / 2024 धारा 143 , 341 , 323 , 365,506 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही : – प्रकरण की गम्भीरता हो देखते हुये तत्पश्चात प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी भजनाराम उप निरीक्षक द्वारा प्रारम्भ किया गया । थानाधिकारी व गठित टीम द्वारा मुलजिमानों को दस्तयाब करने के लिये आरोपियान के मशकन पर दबिश दी गई । दिनांक 03-05-2024 को आरोपियान को जयपुर , बाडमेर से दस्तयाब कर अनुसंधान कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारशुदा आरोपीयान
1 सुनिल कुमार पुत्र बुधराम मुण्ड निवासी नीम की ढाणी पुलिस थाना गुढा ।
2 विकाश कुमार पुत्र दलीप ढाका निवासी पुरानी बस्ती चनाना
3 अनिल कुमार पुत्र ताराचन्द्र ढाका निवासी पुरानी बस्ती चनाना
4 उमंग पुत्र रोहिताश जाति जाट निवासी पुरानी बस्ती चनाना टीम का विवरण : – भजनाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना Sultana। सुधीर सिंह एचसी 78 पुलिस थाना सुलताना । मोहन भुरिया 2402 पुलिस थाना चिडावा । योगेश कुमार कानि 4550 पुलिस थाना Sultana । अमित सिंह कानि 0 759 पुलिस थाना चिडावा । सुरेन्द्र सिंह कानि 0 1354 डीएसटी चिडावा ।
नरेन्द्र कुमार कानि 0 992 पुलिस थाना Sultana |
मनोज कुमार कानि 0 1039 पुलिस थाना Sultana ।
झुन्झुनू से चंद्रकांत बंका
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Modi University: संस्कार के साथ शिक्षा का संगम है मोदी यूनिवर्सिटी