झाबुआ मध्य प्रदेश में 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 11 at 33841 PM

राजेंद्र राठौर

पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा निर्देशित किया गया था कि थाना क्षेत्र में अवैध ड्रग्स का सेवन करने वाले ,परिवहन करने वाले ,व्यापार करने वाले, व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जाना है,
कल दिनांक 10 जून 2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काला पेंट स्लेटी कलर का शर्ट पहने है जो मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 45 पीएम 1150 से रायपुरिया तरफ से आ रहा है जो अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने के लिए जा रहा है की सूचना की तस्दीक हेतु कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं पेटलावद एसडीओपी सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन थाना प्रभारी कल्याणपुरा अनिल बामनिया के नेतृत्व में किया गया टीम में उपनिरीक्षक जीएस वर्मा ,सहायक उपनिरीक्षक प्रेमचंद परमार, हीरालाल गिरवाल, राजेंद्र राजपूत, प्रधान आरक्षक सेवरसिंह ,आरक्षक राजेंद्र मुवेल, सुनील, राहुल, रविंद्र को हमराह लिया गया एवं पंचान सरदार व बहादुर को तलब किया गया। बाद शासकीय वाहन से नायरा पेट्रोल पंप के पास सादी वर्दी एवं ड्रेस में फोर्स को लगाया गया तभी एक मोटरसाइकिल एमपी 43 ईएम 1150 रायपुरिया तरफ से आती दिखी, जिसको घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछते सुरेश पिता वाला जाती खरवड माली निवासी ग्राम अंबा कुआं मालीपुरा रोड राणापुर का होना बताया ,तलाशी लेने पर उसके पास से 10 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कीमती 60,000 का मिला जो धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट का दंडनीय अपराध होने से मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 10 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कीमती ₹60,000, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा कीमती ₹5,000 तथा मोटरसाइकिल कीमती ₹50,000 की जप्त की गई है ,बाद जप्तसुधा माल एवं गिरफ्तार आरोपी के वापस थाना आकर अपराध क्रमांक 310/ 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ,तथा माल कहां से लिया है ,तथा माल किसको सप्लाई किया जाना था इस संबंध में पूछताछ एवं विवेचना जारी है आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 11 जून 23 को न्यायालय पेश किया जावेगा

Share This Article
Leave a Comment