झाबुआ मध्य प्रदेश में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला द्वारा निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अनुपस्थित होने पर कार्यवाही की गई

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 24 at 54939 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर
झाबुआ 24 अप्रैल, 2023। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरूण जैन द्वारा 24 अप्रैल, 2023 को ग्राम सूतरेटी, माल फलिया, मछलईमाता, नवापाडा, सेमलपाड़ा में उचित मूल्य की दुकान, लाडली बहना योजना अन्तर्गत चल रहे ई-केवाईसी कार्यों की समीक्षा, आंगनवाड़ी केंद्र, नल-जल योजना का भौतिक सत्यापन हेतु निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यों में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिए गए, ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा कर मौका पंचनामा बनाया गया तथा निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अनुपस्थित होने पर 1 दिन का वेतन कटौती एवं उक्त कार्यों की मॉनिटरिंग नही करने पर सुपरवाइजर को कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु परियोजना एवं महिला बाल विकास अधिकारी थान्दला को निर्देशित किया गया।

WhatsApp Image 2023 04 24 at 54939 PM 1
निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अनुपस्थित होने पर कार्यवाही की गई
Share This Article
Leave a Comment