Adarsh Bal Niketan School चुना का चौक राणी सती रोड स्थित विद्यालय परिसर में सम्पन्न
झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई द्वारा संचालित Adarsh Bal Niketan School झुंझुनूं का वार्षिकोत्सव मृदंग-2023 शुक्रवार सायंकाल 6 बजे चुना का चौक राणी सती रोड स्थित विद्यालय परिसर में उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
समारोह में बतौर अतिथि राजपुताना शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष एवं झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई के ट्रस्टी विनोद गाडिय़ा, ट्रस्टी रमाकांत टिबडेवाला, सीए प्रमोद जालान, सीए दीनबंधु जालान, सीए पवन रुंगटा, शुभकरण खंडेलिया, झुंझुनू प्रगति संघ के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी तुलस्यान, राजपुताना शिक्षा मण्डल के सचिव उमेश मोदी, झुंझुनू प्रगति संघ कोलकाता से रतनलाल गाड़िया, श्रीमती वीणा जालान, श्रीमती सुमिता मोदी, श्रीमती मंजू गाड़िया, श्रीमती निर्मला जालान, श्रीमती कविता तुलस्यान, डॉ जसवंत पाटिल, अशोक जी एवं अनिल अग्रवाल सहित अन्य प्रवासी जन उपस्थित थे।

संस्था सचिव परमेश्वर लाल हलवाई ने स्वागत भाषण दिया। वर्ष भर की संस्था की गतिविधियों का विवरण प्रिंसिपल अनीता मंहमिया ने प्रस्तुत किया।
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी को माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। स्कूली बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत बैंड के द्वारा किया गया।
सभी टॉपर Adarsh Bal Niketan School विद्यार्थियों को वरिष्ट समाजसेवी झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई के ट्रस्ट की ओर से विशेष उपहारों से पुरस्कृत किया गया।
संस्था सचिव परमेश्वर लाल हलवाई ने बताया कि स्कूल के कक्षा 12, 10, 8 एवं 5 वीं टॉपर को श्री शुभकरण जी खंडेलिया मुम्बई ट्रॉफी एवं श्रीमती गिन्नी देवी राधावल्लभ जी खेतान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सिल्वर मैडल, एवं कक्षा 12 एवं 8 वीं द्वितीय टॉपर को माई झुंझुनू डॉट कॉम ट्रॉफी, कक्षा 10 वीं द्वितीय टॉपर को स्व.बृजमोहन तुलस्यान ट्रॉफी, कक्षा 5 वीं द्वितीय टॉपर को विद्यालय ट्रॉफी, कक्षा 9 वीं टॉपर को श्री अर्जुन लाल पवन कुमार परिवार केडिया ट्रॉफी, कक्षा 11वीं टॉपर को स्व.जुगल किशोर अग्रवाल एडवोकेट ट्रॉफी, कक्षा 11वीं द्वितीय टॉपर को विद्यालय ट्रॉफी, कक्षा 9 वीं द्वितीय टॉपर को विद्यालय ट्रॉफी, कक्षा 10 के टॉपर को स्वर्गीय पंडित श्री नरोत्तम लाल जी जोशी परिवार की ओर से ₹5000 नगद एवं सिल्वर मैडल एवं विद्यालयk के सर्वश्रेष्ठ सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग के दो विद्यार्थियों को डा. कुन्दन बाला जैन मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की गयी।
कक्षा 12 वीं टॉपर श्रुति जगनानी को समाजसेवी नवल किशोर खंडेलिया की ओर से ₹5100 नगद पुरस्कार स्वरूप भेंट किए गए।
उक्त सभी ट्रॉफी लेने वाले टॉपर विद्यार्थियों को वरिष्ट समाजसेवी झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई के ट्रस्टी सीए प्रमोद जालान एवं स्व.श्री रामस्वरुप जी गाड़िया की ओर से विशेष उपहारों से पुरस्कृत किया गया।
साथ ही श्री बाबूलाल जी ढंढारिया मुम्बई की ओर से चार साईकिल, श्री रमेश कुमार परमेश्वर लाल जी तुलस्यान परिवार मुम्बई, श्री अर्जुन लाल पवन कुमार केडिया परिवार, स्व.जुगलकिशोर अग्रवाल एडवोकेट परिवार एवं श्री सीताराम जी शर्मा टाईपिस्ट परिवार की ओर से नगद एवं उपहारों से पुरस्कृत किया गया।
उक्त के अतिरिक्त कक्षा एक से चार, कक्षा छ: एवं सात में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को भी Adarsh Bal Niketan School की ओर से पुरस्कृत किया गया।
Adarsh Bal Niketan School के समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ विद्यालय बैंड प्रदर्शन भी किया गया।
स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, एवं एक से बढकर एक सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनको अतिथियों द्वारा खुब सराहा गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों एवं अध्यापकों को झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई की और से कुल ईनाम राशि इक्यावन हजार रुपये की घोषणा का सभी ने स्वागत किया।
संस्था प्रिंसिपल अनीता मंहमिया ने बताया कि इस अवसर पर Art & Craft प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुन्दर विज्ञान प्रदर्शनी के साथ-साथ अनुपयोगी सामान से उपयोगी सामान बनाने का भी विशेष प्रदर्शन किया गया।
समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ विद्यालय बैंड प्रदर्शन भी किया गया। Adarsh Bal Niketan School निदेशिका डॉ.अंशु लीला ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सौरभ शर्मा, ट्विंकल, गार्गी चौमाल एवं पायल शर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ा, वस्त्र व्यापार संघ से नारायण प्रसाद जालान, श्री गल्ला व्यापार संघ सचिव विपिन राणासरिया, लायंस क्लब कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, जोन चेयरमैन लायन डॉ एन.एस.नरूका, श्री श्याम मंदिर एवं श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विनोद सिंघानिया, जीबी मोदी पब्लिक स्कूल सचिव एडवोकेट दिनेश चंद्र अग्रवाल, एस एस मोदी स्कूल से सीए मनीष अग्रवाल, दवा व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल, शिवचरण हलवाई, अशोक तूलस्यान, सुभाष चंद्र गुप्ता, लायन ओमप्रकाश मूण्ड, लायन डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, आदर्श बाल निकेतन एलुमनी अध्यक्ष श्रवण केजडीवाल, सुनील तुलस्यान, नवल किशोर खंडेलिया, विद्यालय कार्यकारिणी सचिव परमेश्वर लाल हलवाई, ताराचंद गुप्ता भौड़कीवाला, कैलाशचन्द्र सिंघानिया, डॉ.डी.एन.तुलस्यान, संजीव मोदी, अमित जगनानी, नरेन्द्र वर्मा सहित विद्यालय परिवार के सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक गण, पत्रकार बन्धु सहित स्कूल स्टाफ एवं स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़ें:पुलिस ने यातायात, साईबर अपराध तथा नशे को लेकर किया जागरूक
चंद्रकांत बंका झुंझुनूं