– सुल्तानपुर में एक लक्जरी बस में नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप रेप की ससनीखेज घटना सामने आई है। हैरानी की बात तो ये है कि इस घटना में नाबालिग की चचेरी बहन भी शामिल थी। फिलहाल चेकिंग के दौरान पुलिस ने लक्जरी बस से नाबालिग बालिका, उसकी चचेरी बहन ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल एक अन्य युवक की तलाश की जा रही है।
दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र का। बीते 28 जून को रात करीब एक बजे कूरेभार पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान सेमरी रोड से एक लक्जरी बस देख पुलिस ने उसे रुकवा लिया। पुलिस द्वारा ड्राइवर खलासी से पूंछने पर बस में सवारी न होने की बात कही गई। लेकिन इसी दौरान कुछ सिपाही बस में चढ़ गए तो बस के सबसे पीछे सीट पर छिपी बैठी दो लड़कियों को देखकर सिपाहियों का माथा ठनक गया। पूंछतांछ के दौरान जो सच्चाई पता लगी उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल इसी बस में नाबालिग लड़की के साथ बैठी दूसरी लड़की उसकी चचेरी बहन थी और उसने पीड़ित नाबालिग को बहला फुसला कर घर से उसे रात में 11 बजे बुला लिया। इसके बाद ये सभी बस में सवार हुई। जिसके बाद बस चालक हरिमंगल यादव और साथ मे बैठे कुलदीप साहू द्वारा अपने कुदारन गलिबहा गांव ले जाया गया। इसके बाद ये सभी गांव के ही शिवपूजन के घर गए जहां इन लोगों ने इसके साथ गंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद ये सभी दोबारा बस में लौटे और दोबारा गैंगरेप कर डाला। हैरानी की बात तो ये रही कि गैंगरेप होता रहा और उसे बचाने के बजाय चचेरी बहन आरोपियों का सहयोग करती रही। वहां से ये सभी बस से वापस लौट रहे थे, लेकिन रास्ते मे चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिसके बाद नागबिग बच्ची की दास्तान सुन पुलिसकर्मी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस ने चालक हरिमंगल यादव, कुलदीप साहू, शिवपूजन सिंह और पीड़िता की चचेरी बहन के खिलाफ 376D, पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं लक्जरी बस से चालक हरिमंगल यादव, कुलदीप साहू, पीड़ित की चचेरी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी शिवपूजन सिंह की तलाश की जा रही है।