जगन्नाथ स्वामी एवं संत शिरोमणि मांकर्मा माता की झांकी निकाली-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
3 Min Read

 

साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रवि करण ने बिखरे हुए समाज को एकजुट करने का उठाया वीणा

19 मार्च को जंबूरी मैदान में 5 लाख से ऊपर की सभा को करेगें सम्बोधित

सिंगरौली/निवास- जगन्नाथ स्वामी एवं संत शिरोमणि मांकर्मा माता की झांकी साहू समाज जन जागृति 23 नवम्बर से पुन: रथ यात्रा निकाल कर, हर एक गांव व जिले में जाकर मां कर्मा माता का दर्शन कराकर, समाज को एक नई दिशा देने व बिखरे हुए, समाज को एक जुटता के उद्देश्य से, रथ यात्रा निकाली गई है।जिसका तीन दिवसीय कार्यक्रम निगरी,निवास,महुआगाव बंजरी,हरदी आदि आसपास के गांवों में पैदल व बाइक रैली निकाली गई।उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि करण साहू प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिवधन साहू जिला अध्यक्ष सिगरौली,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, सुश्री सोनम सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष सिगरौली,श्रीमती रेणु शाह भूतपूर्व महापौर सिंगरौली,पूर्व विधायक तिलक राज सिंह निवास, गुलाब सिंह गोल्हानी रथयात्रा प्रदेश प्रभारी,भोले नाथ प्रदेश महामंत्री, श्रीमती सरस्वती सिंह कुसमी,आशीष साहू यूनियन बैंक मैनेजर एवं छत्तीसगढ़ से पहुंचे सभी अतिथि कलाकार सहित मां कर्मा गीत की गायिका सुश्री आरू साहू एवं सभी वरिष्ठ सामाजिक बंधुओं माताओं बहनों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन,आरती पूजन के साथ किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की गायिका सुश्री आरू साहू द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया।
बता दें कि बाल्य कलाकार जो 8 वर्ष की उम्र से छत्तीसगढ़ी हिन्दी व अन्य भाषा में गीत प्रस्तुत कर रहीं, छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाया आरु साहू । कार्यक्रम में इनका मुख्य भूमिका रहा पवन टेन्ट हाऊस का निःशुल्क मंच एवं बैठक व्यवस्था रही जो अति सराहनीय योगदान माना जा रहा है।उनके इस व्यवस्था के लिए सादर मंच ने किया सम्मानित,राम कैलाश पूर्व जनपद सदस्य निगरी,जयप्रकाश साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष निवास,पूर्व सरपंच राकेश साहू निवास,राजकुमार साहू रेल्वे वाले के यहां संगीत कलाकारों का भोजन व्यवस्था में सराहनीय योगदान,निवास मंडल संयोजक व शोसल मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद साहू निगरी, महाप्रसाद साहू,भैयालाल साहू,धर्मेंद्र साहू अखिलेश्वर साहू , पुष्पजीत साहू सहित क्षेत्र के साहू समाज के सौजन्य से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Share This Article
Leave a comment