ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट ने बांटा मज़दूरों में नाश्ता-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 01 at 4.05.38 PM

 

मानवता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट द्वारा मज़दूर दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनाँक 01/05/2022 को शहर ग़ाज़ीपुर के एम.ए.एच.इंटर कॉलेज तिराहे पर तपती दोपहर में रोज़ा रखकर मज़दूरों और राहगीरों के मध्य अल्पाहार(नाश्ता) वितरण किया गया।
मज़दूर दिवस पर चर्चा करते हुए फोरम के वालंटियर्स ने कहा कि मानवता की सेवा ही हमारा परम् उद्देश्य है। इस तरह के आयोजन हमें एक दूसरे की तकलीफों और आवश्यकताओं को समझने और उनके निराकरण में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की प्रेरणा देते हैं।WhatsApp Image 2022 05 01 at 4.05.39 PM
फोरम का परिचय कराते हुए वालंटियर्स ने बताया कि विश्वविख्यात विद्वान हज़रत मौलाना अली मियाँ नदवी रह. द्वारा सन् 1974 ई० में “अखिल भारतीय मानवता का संदेश अभियान” की स्थापना की गई थी। फोरम अपने स्थापना दिवस से ही निरन्तर देशवासियों में आपसी प्रेम, सद्भावना और सौहार्द को सुदृढ़ करते हुए देशवासियों को राष्ट्रसेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करता आ रहा है। फोरम की ओर से देश के विभिन्न राज्यों के सरकारी अस्पतालों में साप्ताहिक फल वितरण, जेल व अन्य स्थानों पर चिकित्सा शिविर,रक्त-दान शिविर, ठण्डियों में कम्बल वितरण,गर्मियों में निःशुल्क प्याऊ,वृक्षारोपण,ग़रीब गांव को गोद लेना,कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम,कार्नर मीटिंग,सेमीनार,वृद्धा आश्रम विज़िट,पुस्तक मेला एवं विभिन्न प्रतियोगिता आदि का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।
इस अवसर पर नजमुस्साकिब अब्बासी,समीर अहमद,शुजाउद्दीन अंसारी,अरमान अंसारी,उमर अब्बासी,अब्दुस्समद सिद्दीकी,आबिद हुसैन, दानिश अहमद आदि उपस्तिथ थे।

द्वारा जारी:-
‘नजमुस्साकिब अब्बासी नदवी’
कार्यालय:ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ग़ाज़ीपुर

Share This Article
Leave a Comment