मनीष गर्ग
सतना ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह का शुभारंभ 17 मार्च को मैहर में होगा। तीन दिवसीय यह समारोह नगर पालिका मैहर के बस स्टैंड ग्राउण्ड में होगा। संगीत संध्या का शुभारंभ प्रतिदिन 8 बजे से होगा। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। मैहर बैंड द्वारा वृन्द वादन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके उपरांत पं. सुरेश तलवलकर एवं साथी द्वारा तालयात्रा, विदुषी मंजुषा पाटिल का गायन, हिमांशु नंदा का वासुरी वादन तथा वर्णा रावत द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।