हर्षोल्लास के साथ मना बड़े Dada Ji का जन्मोत्सव

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
हर्षोल्लास के साथ मना बड़े Dada Ji का जन्मोत्सव
हर्षोल्लास के साथ मना बड़े Dada Ji का जन्मोत्सव

Dada Ji धाम में श्री श्री 1008 बड़े दादाजी का जन्मोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया

बड़वाह। नावघाटखेड़ी स्थित Dada Ji धाम में श्री श्री 1008 बड़े Dada Ji का जन्मोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत अनेक प्रांतों से भक्त पिछले एक सप्ताह पूर्व ही यहां पहुंच चुके थे। सुबह से लाइन में लगाकर उनके आगमन की प्रतीक्षा कर रहे थे।

हर्षोल्लास के साथ मना बड़े Dada Ji का जन्मोत्सव
हर्षोल्लास के साथ मना बड़े Dada Ji का जन्मोत्सव

जैसे ही छोटे सरकार अपने भक्तों के बीच पहुंचे तो पूरा परिसर Dada Ji की जय और हरिहर जी की जय से गूंज उठा।जन्मोत्सव में सम्मिलित होने के लिए सुबह से ही भक्त दादाजी धाम स्थित मंदिर पहुंच गए थे। कुछ भक्तों ने पिछले कुछ दिनों से ही दादाजी धाम पहुंच कर आठ दिवसीय ब्रह्मांड पुराण कथा का लाभ लिया।

भक्त बिट्टू बबुटा ने बताया कि जन्मोत्सव पर सुबह श्री छोटे सरकार ने मन्दिर पहुंचकर श्रीश्री 1008 बड़े दादाजी की चरण पादुकाओं का दर्शन लाभ लिया।इसके बाद वेदपाठी पंडितों ने रूद्र अभिषेक एवं बड़े दादाजी की चरण पादुकाओं का पूजन अर्चन प्रारंभ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच छोटे सरकार ने स्वयं अपने हाथों से दादाजी की पादुकाओं का पूजन कर दुग्धाभिषेक किया।

करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक चली इस पूजा के दौरान सभी भक्त मंदिर परिसर के बाहर खड़े होकर गुरु-शिष्य पूजन के साक्षी बन रहे थे। पूजन की समाप्ति के बाद छोटे सरकार अपने भक्तों के बीच पहुंचकर अपने आसन पर विराजित हुए। सुबह से दर्शन की आस लगा कर बैठे भक्तों ने छोटे सरकार का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। अब शाम करीब 8 बजे महाआरती की जाएगी। इसके बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Nursery Management में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Share This Article
Leave a comment