Amarnath यात्रा 2024: कैसी है इस बार की व्यवस्था जान लें
Amarnath की यात्रा शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं। यात्रा की शुरूआत होने से पहले Amarnath श्राइन बोर्ड और राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इस साल 29 जून से अमरनाथ की यात्रा शुरू होने वाली है। यात्रा को ध्यान में रखते हुए महादेव के दरबार को काफी अच्छे से सजाया जा रहा है। इतना ही नहीं यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।
यात्रियों के खाने-पीने से लेकर अन्य सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। बेस कैंप पर यात्रियों के लिए बिस्तर से लेकर उनकी सुरक्षा की भी पूरी तैयारी कर ली गई है। Amarnath श्राइन बोर्ड और राज्य सरकार दोनों ही यात्रा की तैयारी काफी जोरों-शोरों से कर रहे हैं। 28 जून को यात्रियों का पहला बैच रवाना होगा। पहलगाम और बालटाल, यात्रियों के लिए दो बेसकैंप होंगे और यहां से हर दिन 15 हजार यात्रियों को गुफा पर जाने की अनुमति होगी।
ट्रांजिट कैंप पर प्रतिदिन 9 हजार से अधिक यात्रियों के रहने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है। वहां 260 से अधिक टॉयलेट, 120 से अधिक वाशरूम और इसके साथ ही मोबाइल यूरिन प्वाइंट भी रखे हुए हैं। इसके अलावा सड़कों की मरम्मत और साफ-सफाई का काम भी काफी तेजी से चल रहा है। वहां लंगर की भी व्यवस्था है और लंगर वालों ने अपना डेरा अभी से ही संभाल लिया है।
लंगर वालों ने कैंप में यात्रियों के रहने और खाने पीने का तो इंतजाम किया ही है। इसके अलावा वो सभी इंतजाम भी किए गए हैं जो यात्रियों के लिए काफी जरूरी हैं। यात्रियों के नाश्ते और लंच के साथ ही डिनर की भी व्यवस्था होगी। इस यात्रा कैंप में उन सभी रजिस्टर्ड यात्रियों को रहने की अनुमति दी जाएगी जो बालटाल के रास्ते से बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिये आएंगे।और दर्शन कर वापस लोटेंगे।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़े: PM Visit to Kaziranga National Park: प्रधानमंत्री ने असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया