*मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए अमित कुमार ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार वही 6 दिन बीत जाने के बावजूद भी नहीं हुआ केस दर्ज*

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 30 at 43205 PM

दिपेंद्र कुमार,

सहरसा में चोरी चिंतई जैसे मामला लगातार दिखने को मिल रहा है। वही ताजा मामला सहरसा जिला के एमएलटी कॉलेज मैं परीक्षा देने आए अमित कुमार पिता ब्रह्मदेव यादव साकिन ग्राम पोस्ट भैलाही थाना अंचल महीषी जलई के रहने वाले ने सदर थाना में आवेदन देकर मोटरसाइकिल बरामदगी की आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
वही स्टूडेंट अमित कुमार लिखित आवेदन में लिखा है । 24 /7 /2024 को मैं एमएलटी कॉलेज सहरसा परीक्षा देने आए थे मेरा गाड़ी कॉलेज पार्क में लगा हुआ था जब मैं परीक्षा देकर निकला तो मेरा गाड़ी कॉलेज पार्क में नहीं था उसके बाद में प्रिंसिपल साहब के पास गया तो प्रिंसिपल बोले थाना में आवेदन दीजिए वह गाड़ी मेरे पिताजी के नाम पर है। जिसका गाड़ी संख्या BR19u5658 जो हीरो स्प्लेंडर कंपनी की मोटरसाइकिल है ब्लैक एवं ब्लू कलर है। वही सबसे बड़ी बात तो यह है। अमित कुमार को आवेदन दिए हुए 6 दिन बीतने को है। लेकिन सदर थाना अध्यक्ष के द्वारा अब तक एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया है। अमित कुमार ने बताया एमएलटी कॉलेज के आगे सेंट्रल बैंक है। बैंक के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ जो पूरी वारदात कैमरे की निगरानी में कैद है।

Share This Article
Leave a Comment