Amrita Haat में हुआ भजन संध्या का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Amrita Haat में हुआ भजन संध्या का आयोजन
Amrita Haat में हुआ भजन संध्या का आयोजन

Amrita Haat में मंगलवार को आत्माराम पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया

झुंझुनूं ।  महिला अधिकारिता विभाग की ओर से सरस डेयरी प्लांट परिसर में चल रहे Amrita Haat में मंगलवार को आत्माराम पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान मेला घूमने आए कोमल राणा एवं दिव्यम ने भी अपने भजनों की रंगारंग प्रस्तुत दी।

विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इससे पहले मंगलवार दोपहर को आयोजित हुई चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में कविता गुर्जर, शारदा व मोनिका विजेता रही। बुधवार दोपहर को दमदार बैलून प्रतियोगिता का आयोजन होगा, वही शाम को स्काउट गाइड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

Amrita Haat में हुआ भजन संध्या का आयोजन
Amrita Haat में हुआ भजन संध्या का आयोजन

गौरतलब है कि महिला अधिकारिता विभाग की ओर से Amrita Haat का आयोजन 31 दिसंबर तक किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन दोपहर में विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा शाम को सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है श्री श्रद्धानाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के तीसरे दिन मेहंदी व विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता

श्री श्रद्धानाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोडी गुढ़ा गोडजी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के तीसरे दिन मेहंदी व विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र स्वयंसेवकों में मोहित व रविकांत कल्पना चावला ग्रुप से प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर इसी ग्रुप के शुभम रोहिल्ला तथा तृतीय स्थान पर चंद्रशेखर आजाद ग्रुप से महेश मंगवा, रोहित, डूडी रहे ।

छात्र स्वयंसेवकों में कल्पना चावला, ग्रुप की अंजलि टेलर प्रथम सुनीता विलियम्स ग्रुप की पूजा व बबीता द्वितीय तथा महाराणा प्रताप ग्रुप से शालू विजेता रही साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता कल्पना चावला ग्रुप द्वितीय रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप तथा स्वामी विवेकानंद ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। महाविद्यालय के निदेशक डॉ श्रीकृष्ण चाहर के द्वारा विजेता टीम के नाम की घोषणा की गई।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बी सी रैगर, एन एस एस प्रभारी श्रीमती जयललिता बांगड़वा, अमित चौधरी, डॉ राधेश्याम गोदारा, सत्येंद्र किलानिया, सुलोचना, सुनीता सैनी, सोनम सर्राफ, विजयपाल, दिलखुश शर्मा, दीपक सिंह, धुडाराम, सुखवीर गढ़वाल आदि उपस्थित रहे ।

 

चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – New Year के स्वागत में काव्य गोष्ठी आयोजित

Share This Article
Leave a comment