अमरोहा में साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला, गिरफ्तारी को लेकर उठे सवाल

Anchal Sharma
2 Min Read
amroha news

परिजनों ने निर्दोष युवक को फंसाने का लगाया आरोप, कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के थाना सेंद नांगली क्षेत्र अंतर्गत गांव चुकंदर की भूड़ से एक बेहद संवेदनशील और गंभीर मामला सामने आया है। यहां साढ़े तीन साल की एक बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हालांकि, इस मामले में गिरफ्तार किए गए युवक को लेकर अब परिजनों और ग्रामीणों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

गिरफ्तार युवक को बताया निर्दोष, पुलिस कार्रवाई पर सवाल

आरोप है कि पुलिस ने मामले में गांव के ही युवक गजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गजेंद्र के परिजनों का कहना है कि वह निर्दोष है और उसे झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। परिजनों के अनुसार, बिना ठोस सबूतों के जल्दबाजी में गिरफ्तारी की गई है।

न्याय की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे परिजन

गिरफ्तारी के विरोध में गजेंद्र के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने धरना-प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की मांग

इस मामले में बी.आर. अंबेडकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय भाटी ने भी हस्तक्षेप किया है। उन्होंने एसडीएम से मुलाकात कर कहा कि उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार युवक निर्दोष प्रतीत होता है। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि किसी निर्दोष को सजा न मिले और असली दोषी को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़े।

प्रशासन का आश्वासन, जांच की बात

प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment