Anant Public School में मनाया दूध महोत्सव

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
26

Anant Public School में नव वर्ष 2024 का आगाज सनातनी परम्परा के अनुसार दूध महोत्सव मनाकर किया गया

झुंझुनू । जिला मुख्यालय के फौज का मोहल्ला स्थित Anant Public School प्रांगण में रविवार को वर्ष 2023 को खुशनुमा माहौल में विदाई देते हुए नव वर्ष 2024 का आगाज सनातनी परम्परा के अनुसार दूध महोत्सव मनाकर किया गया।  नववर्ष की पूर्व संध्या पर रविवार को Anant Public School के सौजन्य से केसर, काजू, बादाम, पिस्ता युक्त दूध पिलाकर नव वर्ष का स्वागत किया गया।

aanchalikkhabre.com Anant Public School e1704202274399

इस अनूठे आयोजन में प्रसिद्ध चिकित्सक कमलचन्द सैनी ने उपस्थित जनों सहित युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि सनातनी परम्परा का निर्वहन करते हुए स्वयं भी नशे से दूर रहें अन्य जनों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें क्योंकि नशा नाश का द्वार है।

सैनी ने Anant Public School के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, सचिव रीटा शर्मा, मैनेजमेंट डायरेक्टर महेश शर्मा, राहुल शर्मा को आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ही समाज की दिशा एवं दशा बदलने में मिल का पत्थर सिद्ध होते है।

देर रात तक भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया, शिक्षा शोधार्थी समाज सेविका डाक्टर भावना शर्मा, भाजपा जिला प्रवक्ता कमलकान्त शर्मा, भाजपा युवा नेता डॉक्टर राजेश बाबल, डॉ कमलचन्द सैनी, निखिल जांगिड़, जगदीश सैनी, ललित जोशी, उमाशंकर महमिया, रामगोपाल महमिया, विनोद पुरोहित, कुलदीप बांगड़वा, एडवोकेट मनोज शर्मा, लाला गुरु, पूर्व पार्षद राकेश सहल सैकड़ों गणमान्यों सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं युवा पीढ़ी ने उपस्थित रहकर आगन्तुकों को दूध पिलाकर नववर्ष का करतल ध्वनि से स्वागत किया।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – रामायण रचयिता Valmiki Basti से किया श्रीराम मन्दिर निमंत्रण का शुभारम्भ

 

Share This Article
Leave a comment