भितरवार News: विकासखंड भितरवार के शहरी क्षेत्र के Anganwadi Centre में कार्यरत कार्यकर्ता रामरती शर्मा 32 वर्ष विभागीय सेवा करने के पश्चात सेवानिवृत्त होने पर महिला बाल विकास की सुपरवाइजरों एवं Anganwadi कार्यकर्ताओं द्वारा महिला बाल विकास कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित विदाई कार्यक्रम में साड़ी, श्रीफल एवम माला पहना कर सम्मान पूर्वक विदाई दी|

सेवानिवृत्त Anganwadi कार्यकर्ता रामरती शर्मा ने कहा मै आप सबका स्नेह कभी भुला नहीं पाऊँगी
इस मौके पर सुपरवाइजर कविता सोलंकी ने कहा कि आप कर्तव्यनिष्ठ व समय से कार्य पूर्ण करने में हमेशा आगे रही है कार्य के प्रति समर्पण कम ही लोगों में देखने को मिलता है कार्यक्रम में मौजूद अन्य सभी सुपरवाइजर एवम कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व की सराहना की।

इस मौके पर भितरवार Anganwadi कार्यकर्ता रामरती शर्मा ने कहा कि यहां हम परिवार जैसे सभी रहते थे मुझे भी परिवार से बिछड़ने का दुख है। मै अपनी बहनों का सहयोग हमेशा करूंगी। आप सभी को जब भी मेरी आवश्यकता होगी मै आप के साथ सदैव खड़ी रहूंगी।

भितरवार Anganwadi Organization की कार्यकर्ताओं ने भव्य विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी इस अवसर पर सुपरवाइजर कविता सोलंकी, गिरिजा रावत, रामवती रावत, स्टाफ से रुपेंद्र सिसौदिया, गौतम, एवम सभी कार्यकर्ताएं सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।
के के शर्मा ब्यूरो भितरवार
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre