Haryana News: निसिंग Sub Tehsil का सर्वर डाउन होने से लोग परेशान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Haryana News: निसिंग Sub Tehsil का सर्वर डाउन होने से लोग परेशान
Haryana News: Sub Tehsil (तहसील) निसिंग में आए दिन सर्वर डाउन होने से रजिस्ट्री प्रक्रिया और अन्य कार्यों पर असर पड़ रहा है। सर्वर डाउन होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। Tehsil की कार्यप्रणाली इन दिनों जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

Tehsil (तहसील) का सर्वर डाउन होना लाइलाज बीमारी

लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है तो वहीं अब सर्वर ठप होने के कारण रजिस्ट्री और अन्य कार्य करवाने वालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। वहां पर मौजूद लोगों ने कहा कि Tehsil की व्यवस्थाओं से आमजन सभी परेशानी झेल रहे है। अधिकारी व कर्मचारी सर्वर ठप होने की बात कह रहे हैं।
Haryana News: निसिंग Sub Tehsil का सर्वर डाउन होने से लोग परेशान
ऐसे में अब दूर दराज से आए लोग मायूस होकर लौट रहे हैं। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि विभाग की ओर से अब तक इसका स्थाई निदान नहीं किया जा सका। इसकी वजह से रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्वर डाउन होने से रजिस्ट्री नहीं हुई। जिसने टोकन लिया था, वे बार बार पूछते रहे।
इसके अलावा विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जमीन की फरद निकलवाने के लिए रोजाना सैकड़ों से ज्यादा किसान आते हैं। सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए तहसील में जमीन से संबंधी कार्य ऑनलाइन किया हुआ है। इसके लिए पोर्टल बना रखा है। सर्वर डाउन के चलते लोगों की जमाबंदी, इंतकाल और रजिस्ट्री से संबंधित काम नहीं हुए और लोग अपने अपने काम करवाने के लिए तहसील में जमीन पर बैठकर इंतजार करते रहे।
वर्जन:-इस संबंध में जब नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार से बात गई तो उन्होंने कहा कि सर्वर में कई बार पिछे से ही दिक्कत आ जाती है। जिसमें थोड़ी देर साइड चलती है और बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हमारा तो यही प्रयास रहता है कि यहां पर अपना कार्य करवाने के लिए आए सभी का कार्य समय पर किया जाए।

जानिए Tehsil का सर्वर डाउन होने के क्याक्या कारण हो सकते हैं

 

1. तकनीकी खराबी: सर्वर के हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर में कोई तकनीकी समस्या होने पर सर्वर डाउन हो जाता है

 

2. सुरक्षात्मक मामले: किसी सुरक्षा घटना के कारण Tehsil सर्वर को बंद कर दिया जाता है, जिसे उठाने और ठीक करने के लिए समय लगता है।

 

3. अक्षमता या अत्यधिक योग्यता: सर्वर पर अधिक Load होने के दौरान अक्षमता हो सकती है, जो उसे डाउन कर सकती है।

 

4. नैतिक कारण: कई बार प्रशासनिक या नैतिक कारणों से भी सर्वर डाउन किया जा सकता है, जैसे अनुचित गतिविधियों की रोकथाम के लिए।

 

इन तथ्यों के अलावा, Tehsil का सर्वर डाउन हो जाने पर सर्वर प्रबंधकों को जल्दी से समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए ताकि सार्वजनिक सेवाएं बिना किसी समस्या के चल सकें।

निसिंग/जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment