हमीरपुर में Anganwadi कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
उत्तर प्रदेश – हमीरपुर में आज दर्जनों Anganwadi कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए गर्मी की छुट्टियों की मांग की है। कार्यकत्रियों ने बताया की आंगनवाड़ी केंद्र जिन भवनों में चल रहे हैं वह प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की तरह सुविधाजनक नहीं हैं, ऐसे में नौनिहाल बच्चे गर्मी के कारण कुपोषित हो रहे हैं जबकि परिषदीय विद्यालयों को ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाता है। ऐसे में नौनिहालों को गर्मी से बचाने के लिए उन्हें भी ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाए आपको बता दें कि हमीरपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचीं यह सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री जिले भर से कलेक्ट्रेट पहुंची थी।
यहां इन्होंने बताया कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 44 को पार कर चुका है। ऐसे में जिन भवनों में Anganwadi केंद्र चल रहे हैं वह प्राथमिक या उच्च प्राथमिक विद्यालयों की तरह नहीं हैं | जहां नौनिहालों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें या बच्चों को गर्मी से बचाया जा सके। ऐसे में सभी विद्यालयों की तर Anganwadi केंद्रों को भी ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाना चाहिए ताकि बच्चों को गर्मी से बचाया जा सके।
कार्यकत्रियों ने कहा की हम इस बात के लिए संकल्पित हैं कि जो भी सामुदायिक गतिविधियां जैसे ग्रह भ्रमण, टीएचआर का वितरण, टीकाकरण या बच्चों का वजन या लम्बाई नापने का काम हम करते रहेंगे। कार्यकत्रियों ने कहा की शासन प्रशासन के समय-समय पर मिलने वाले निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं। लेकिन नौनिहालों को गर्मी से बचाने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलना जरूरी है।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages: –
इसे भी पढ़े: –Uttar Pradesh News: National Journalist Assembly ने पत्रकार पर हो रहे अत्याचार पर की कड़ी निंदा