Greater Noida News :आज हम आपको इस न्यूज़ में एक ऐसे ही सच का उजागर कर रहे जिसे जानकर आप भी हो जाये अलर्ट ऐसा क्या आपकी भी सोसाइटी में हो रहा है अगर हो रहा है तुरंत प्रशासन को अवगत करे जल्दी की प्रॉब्लम का समाधान होगा अधिक तर सोसाइटी के लोग सोचते है हम क्यों करे शिकायत सोसाइटी में और भी लोग है उन्हें कोई दिक्कत नहीं तो हम क्यों आगे जाये यदि यही सोसिएटी से सारे लोग सोचेंगे तो ऐसा फालतू की वसूली होती रहेगी । Greater Noida News
Greater Noida की व्हाइट ऑर्चिड सोसाइटी के एओए का पर्दाफाश
Greater Noida के गौर सिटी-2 में व्हाइट ऑर्किड अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) को डिप्टी रजिस्ट्रार (फर्म्स, सोसाइटीज एंड चिट्स गाजियाबाद) ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। उक्त AOA पर आरोप है कि यह अवैध रूप से बनाई गई है। स्वघोषित AOA ने चुनाव नहीं करवाए थे। डिप्टी रजिस्ट्रार ने शिकायत और सहायक दस्तावेजों के आधार पर AOA को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। AOA की मान्यता निरस्त होने के बाद सोसायटी के रहने वालों में खुशी का माहौल है।
व्हाइट ऑर्किड सोसाइटी एओए पर पिछले दस महीनों से सोसाइटी के रखरखाव के सभी फंडों का गबन करने का आरोप है बिना कोई स्पष्टीकरण दिए। इसके अलावा बहुत सी ऐसी परियोजनाएँ हैं जिन्हें सोसाइटी ज़रूरी नहीं मानती और उन्हें रखरखाव के की लागत मेंटेनेंस में ही जोड़ देता था। इसे ऐसे समझिये की उदाहरण के लिए पुराने स्विमिंग पूल को तोड़कर उसका पुनर्निर्माण करना या पुराने कॉमन एरिया की टाइलों को हटाकर उनकी जगह बिल्डर द्वारा छोड़ी गई पुरानी टाइलें लगाना इत्यादि। बहुत से ऐसे ही काम करवाता था जिसका कोई मतलब ही नहीं था। Greater Noida News
उप रजिस्ट्रार कार्यालय को भेजे गए एक संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र में दिनेश सक्सेना और अन्य ने यह बताया था कि सुधीर कुमार गोयल के नेतृत्व वाली एओए सभी नियमों की अवहेलना कर रहा है और न तो चुनाव प्रक्रिया हुई है और न ही जीबीएम बुलाई गई है।खुद को ही चुनाव करते अपने को AOA का लीडर घोषित कर दिया Greater Noida News
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े : दिल्ली में हुआ बम विस्फोट राजधानी के लोगो में भरा खौफ, दिल्ली नहीं सुरक्षित