रबी फसलों की खरीदी के लिए पंजीयन 1 फरवरी से-आंचलिक ख़बरें-मनीषा गर्ग

News Desk
2 Min Read
logo

 

रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान 1 फरवरी से 25 फरवरी पंजीयन तक करा सकते हैं। बताया गया है कि किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाने के लिए किसानों के स्वयं के मोबाइल में सुविधा दी गई है। इससे किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाइन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पंजीयन केन्द्रों में पंजीयन कराने की
निःशुल्क व्यवस्था की गई है। वहीं सशुल्क पंजीयन के लिए किसान एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे को पंजीयन की कार्यवाही करने के पूर्व सक्षम प्राधिकारी से विधिवत ऑथोराईजेशन प्राप्त करना होगा।
राजस्व विभाग करेगा सत्यापन
प्रति पंजीयन के लिए 50 रूपए से अधिक शुल्क निर्धारित नहीं किया छात्राओं जाएगा। किसान का पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज एवं बाओं को किसान के आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण अंदर गईं। कर उनका रिकार्ड रखा जाना अनिवार्य होगा। सिकमी, बटाईदार, लय भेजा कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं विपणन सहकारी संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। श्रेणी के शत-प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा

Share This Article
Leave a Comment