आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाये जाये-कलेक्टर
झाबुआ 03 अक्टूबर, को दोपहर पश्चात कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत मोहनपुरा एवं, ग्राम पंचायत हडमतियां में आयोजित, संजीवनी हैल्थकेम्प की व्यवस्था का जायजा लिया एवं, विभागों के प्रतिनिधियों के द्वारा की जा रही कार्यवाही से रूबरू चर्चा की।
ग्राम पंचायत मोहनपुरा की सरपंच श्रीमती लीलाबाई मेडा एवं, ग्राम पंचायत हडमतियां के सरपंच श्रीमती संगु निनामा से चर्चा की एवं, लम्पी वायसर के संबंध में जागरूकता के लिए तत्काल कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की। आयुष्मान कार्ड की प्रगति का जायजा लिया। ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं जिसमें राशन, पेंशन, उज्जवला गैस कनेक्शन के संबंध में ग्रामीणों से व्यवस्था के संबंध चर्चा की।