Nautapa: तापमान पहुंचा 46 से 47 डिग्री तो लोग घरों में रहे कैद

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read

 Nautapa का दूसरा दिन गर्म रहा

भितरवार। बीते रोज 25 मई शनिवार से Nautapa की शुरुआत हो चुकी है और आसमान से बरसती आग ने लोगों को हलाकान कर रखा है। आलम यह है कि दिन में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच के वक्त नगर की प्रमुख सड़के खाली नजर आने लगी है। लोग सिर्फ अपने जरूरी काम के लिए ही घर से निकलते हैं। वहीं अधिकांश लोग अपने काम सुबह-सुबह या शाम होने पर निकलकर निपटा रहे हैं

Nautapa

।वही Nautapa के दूसरे दिन रविवार को क्षेत्र में और भी ज्यादा प्रचंड गर्मी देखने को मिली दिन में तापमान जहां नगरीय क्षेत्र में 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया गयातो वहींग्रामीण क्षेत्र के खुले मैदानी इलाकों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक तक पहुंच गया है। लोगों में गर्मी को लेकर हा- हा कार मचना शुरू हो गया है। लोगों के घरों में गर्मी से बचाव के लिए लगे कलर पंखों ने काम करना बंद कर दिया है

हालांकि जिन घरों में ऐसी लगा है उनमें कुछ राहत महसूस की जा रही है लेकिन बिजली की लाइनों पर लोड बढ़ने और तेज धूप के कारण केवल लाइन जलना शुरू हो गई है जिससे बार-बार लाइनों और बिजली के उपकरणों में फॉल्ट की समस्या आ रही है तो लोगों के घरों में लगी ऐसी भी काम नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण लोगों का हाल बेहाल बना हुआ है। Nautapa का दूसरा दिन यानी की रविवार का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।

जहां शनिवार को Nautapa के पहले दिन नगर व क्षेत्र मैं जहां 43 डिग्री सेल्सियस तापमान था जो रविवार को बढ़कर 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया। आसमान से तेज धूप के रूप में बरस रही आग और लू से बचने के लिए लोग घरों में ही कैद होकर रह गए। जिसके कारण नगर भितरवार की बाजार में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक सुनसान छाई रही। इस दौरान कुछ इक्का-दुक्का लोग ही अपने आवश्यक कार्यों से घरों से निकले

वह भी तेज धूप और लू से बचाव के पूरे इंतजाम के साथ। इस दौरान जहां नगर भितरवार में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा तो वहीं आसपास के खुले मैदान में 47 डिग्री से अधिक तापमान देखा गया। वही गर्मी के प्रचंड रूप को देखते हुए भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा सार्वजनिक तौर पर गर्मी और लू से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है

तो वहीं अस्पताल में लू तापघात का स्पेशल वार्ड बनाया गया है। जहां हीटस्ट्रोक से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा सके। वहीं अस्पताल में भी मरीजों की संख्या में आ जाता हुआ है जिसमें सबसे ज्यादा डायरिया और घबराहट के मरीज अधिकतर मात्रा में इलाज कराने आ रहे हैं। Nautapa चालू होने के बाद क्षेत्र का तापमान जहां अधिकतम 46 से 47 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है

जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल गांधी द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि इस समय मौसम बिलकुल विपरीत बना हुआ है शरीर का टेंपरेचर मौसम के टेंपरेचर को एडजस्ट नहीं कर पा रहा है। इसलिए दिन भर भरपूर मात्रा में पानी पीते रहे। तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी जैसे जल युक्त फल और नारियल पानी का सेवन करें।

ढीले ढाले और हल्के रंग के सूती कपड़े पहने। घर से निकलते समय सर पर गमछा,टोपी या छतरी अवश्य लगाएं। घर को ठंडा रखने के लिए पर्दे और खिड़कियां बंद रखें। पंखे और कूलर का इस्तेमाल करें। हल्का और पौष्टिक भोजन खाएं। तली-भुनी और मसालेदार चीजों से बचें।आवश्यक कार्य के लिए सुबह जल्दी या शाम को देर से ही घर से बाहर निकले। मौसम के अनुकूल होने से ज्यादा शारीरिक गतिविधि न करें, बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।

जिन लोगों की दवाइयां तमाम प्रकार की बीमारियों की चल रही है वह लोग नियमित रूप से अपनी दवाइयां लेवे और जरूरत पड़ने पर चिकित्सा की सलाह ले। वहीं उन्होंने तीव्र गर्मी से लोगों की सेहत पर इस समय बुरा असर पड़ सकता है।जिसमें हीट स्ट्रोक, लू लगना, डिहाइड्रेशन, थकान, सर दर्द, पेट खराब जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसीलिए ऐसे प्रचंड गर्मी के मौसम में घर के अंदर रहे सुरक्षित रहने संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है।

 

                                                                                                             भितरवार,के.के.शर्मा

Visit Our Social Media Pages

Share This Article
Leave a Comment