Liquor का कारोबार करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read

Liquor तस्करों को पकड़ा गया

भितरवार विधानसभा क्षेत्र के घाटीगांव अनुभाग के थाना आरोन द्वारा शनिवार रविवार की रात्रि गस्त के दौरान मुखबर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार दो Liquor तस्करों को पकड़ा गया है जिनके पास से विक्रय करने के लिए लेजाई जा रही 6 पेटी अवैध देशी शराब की मिली जिनकी बाजारु कीमत पुलिस द्वारा 15 हजार रुपए आंकी गई है। वहीं पुलिस द्वारा शराब की तस्करी करते हुए पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल को भी जप्ती में लिया गया है।

Liquor

बता दे की अवैध Liquor की तस्करी विक्री करने वालों पर कार्यवाही करने के लिए ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की देर रात्रि गस्त के दौरान आरोन थाना प्रभारी अतुल सिंह चौहान को मुखवर द्वारा सूचना लगी कि थाना क्षेत्र के वन्हेरी रोड वन चौकी के आगे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक अवैध देशी शराब लेकर जा रहे हैं।

जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी चौहान एवं अन्य पुलिस बल की टीम ने मुखवर द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से 6 बेटी अवैध देशी Liquor मिली, जिनमे देसी प्लेन Liquor के 300 क्वार्टर मिले हैं। जिनकी पुलिस द्वारा बाजार कीमत 15 हजार रुपए बताई गई है।

इस दौरान पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो एक आरोपी ने अपना नाम अरविंद जाटव तो दूसरे ने नरेंद्र रावत निवासी आरोन- पाठई बताया है। वहीं पकड़े गए युवकों की पुलिस द्वारा Liquor की अवैध रूप से विक्रय करने के लिए उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध रूप से Liquor का कारोबार करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

                                                                                                                                          भितरवार,के.के. शर्मा

 

Visit Our Social Media Pages

Share This Article
Leave a comment