कलेक्टर ने जिले के नागरिकों को दी नए साल की बधाई और शुभकामनाएं-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 01 at 6.55.35 AM

 

जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले के नागरिकों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। श्री प्रसाद ने कटनीवासियों के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, खुशियां और समृद्धि की कामना करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने और नि-क्षय मित्र बन कर कटनी को टी.बी. मुक्त जिला बनाने के संकल्प में यथाशक्ति सहभागिता निभाने की अपील की है।

उन्होंने लोगों से नए साल का जश्न सावधानी और सतर्कता से मनाने, नशा मुक्ति अभियान और यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की है। साथ ही अपने गांव ,टोला , मोहल्ला व शहर और जिले में स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों के अनुरूप अपने आस-पास के परिवेश को साफ व स्वच्छ रखने के लिए संकल्पित होने की जरूरत बताया।

श्री प्रसाद ने जिले के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों, सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों और समाज के सभी वर्गों से जिले के चतुर्दिक विकास में बीते वर्ष की तरह नये साल में भी सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

Share This Article
Leave a Comment