पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे चेतना अभियान के तहत पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे “चेतना अभियान” के तहत झाबुआ जिले में बस ऑपरेटर, कंडक्टर और ड्राइवरों के साथ अभियान के मुख्य उद्देश्य साझा करते हुवे बताया गया, कि आप पर महिलाएं विश्वास कर बसों में सवार होती है ऐसे में यदि उनके साथ कोई छेड़छाड़ या किसी प्रकार का अपराध होता है तो उसकी सूचना आपको हमें देनी है साथी यह भी बताया कि मानव दूरव्यापार जैसे गंभीर अपराध यदि आपकी बस अथवा यातायात के अन्य किसी साधन के माध्यम से होता है और आपको संदेह होता है तो आप तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दें, पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दें या संबंधित थाना अथवा चौकी को सूचित करें ।
महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी बनती हैं।
बड़े स्तर पर गतिविधि का आयोजन शहर झाबुआ में बस स्डैंड पर किया गया , जहां एसडीओपी बबिता बामनिया , आरटीओ कृतिका नहाटा , पुलिस के साथ ही एनजीओ से जिम्मी भी रहे उपस्थित।
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया जा रहा है चेतना अभियान-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a comment