डायमंड बुक्स के चेयरमैन को मिला Atal Gaurav Samman-2023

Aanchalik Khabre
1 Min Read
Atal Gaurav Samman-2023 से सम्मानित नरेन्द्र वर्मा
Atal Gaurav Samman-2023 से सम्मानित नरेन्द्र वर्मा

अटल फाउंडेशन द्वारा डायमंड बुक्स के चेयरमैन श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा को Atal Gaurav Samman-2023 दिया गया

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री संग्रहालय में अटल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया Atal Gaurav Samman-2023। भारत रत्न एवं भूतपूर्व प्रधनमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में दिया जाने वाला पुरस्कार  डायमंड बुक्स के चेयरमैन श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा को दिया गया।

Atal Gaurav Samman-2023 से सम्मानित नरेन्द्र वर्मा
Atal Gaurav Samman-2023 से सम्मानित नरेन्द्र वर्मा

अटल जी के विचारों को जीवित रहने के लिए जितना बन पड़ा डायमंड बुक्स ने अपने प्रकाशन के माध्यम से हमेशा प्रयास किया। समाज को सभ्य बनाने के लिए युगपुरुष अटल जी बहुत ही प्रासंगिक हैं।

अटल जी के जीवन काल में अटल जी के भाषणों, कविताओं और उनके व्यत्तितत्व पर कई पुस्तकें विभिन्न भारतीय भाषाओं में प्रकाशित कर अटल जी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में डायमंड बुक ने भरसक प्रयास किया है। अटल जी का व्यक्त्वि और भारत के लिए उनका योगदान युगों तक प्रासंगिक रहेगा।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Work Related तनाव: कारण, निवारण व उपचार

Share This Article
Leave a Comment