नाली पर किये अतिक्रमण (ओटले) तोड़े गए

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 20 at 10.53.07 AM

सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत एवम लगातार मिल रही अतिक्रमण की शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करते हुए बड़वाह नगर पालिका ने बुधवार दोपहर एम जी रोड को गुरुनानक मार्ग से जोड़ने वाली बेहद व्यस्तम गली में नाली पर किये अतिक्रमण (ओटले) तोड़े गए। सीएमओ भमोलिया ने खुद उपस्थित रहकर पूरी कार्यवाही की। इस कार्यवाही के बाद नगर में रहवासी नगर की मुख्य समस्या अतिक्रमण से राहत मिलने की उम्मीद लगा रहे है । एम जी रोड एवम इन्दौर इच्छापुर हाईवे किनारे पसरे अतिक्रमण ने इस रोड से पैदल व दुपहिया वाहनो पर गुजरने वाले स्थानीय रहवासियों एवं
आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से यहां खरीदी-बिक्री हेतु आने-जाने वालों का गुजरना दूभर कर रखा है। वहीं नगर का प्रमुख बाजार महात्मा गांधी मार्ग भी अपने हालात के कारण नगर की मुख्य समस्या बना हुआ है। विधायक बिर्ला एवम सीएमओ भमोलिया के सख्त रवैये के चलते शीघ्र अतिक्रमण मुक्त शहर की उम्मीद पर नगर में हर्ष व्याप्त है।

Share This Article
Leave a Comment