बिहार में प्रतिबंधित अवैध शराब बिक्री को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का दौड़ अब भी जारी है। सरकार द्वारा जारी घोषणा के बाद से ही अवैध धंधे बाज धड़ल्ले से फल फूल रहा है। एक ओर शराब कारोबारी एवं बेखौफ शराब तस्कर बेहिचक इस धंधे में डुबकियां लगाने में मस्त दिख रही है वहीं दूसरी ओर उपजे हालात से निपटने के लिए उत्पाद विभाग वैसे लोगों पर नकेल कसने के लिए कोई भी कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। इसी कड़ी में आज गुप्त सूचना के आधार पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाई में 2 अवैध कारोबारी सहित 16 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई सोमवार की सुबह जीरो माइल ओपी क्षेत्र के बिहट अंतर्गत फर्टिलाइजर गेट के निकट की गई। इस संबंध में सदर उत्पाद नेट शार्क शंकर सिंह ने बताया कि या गुप्त सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई का परिणाम है जहां से बहुत दिनों से धंधे में लिप्त दो कारोबारी सहित मौके से 16 कार्टून शराब बरामद किया गया उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी उक्त ओपी क्षेत्र के बीहट निवासी स्व राम लखन सिंह का पुत्र गंगेश कुमार एवं दीपक सिंह का पुत्र संदीप कुमार के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत सुसंगत कार्यवाही की जा रही है।