Rajasthan News: जिला मुख्यालय के बाकरा रोड स्थित Star Academy School में कक्षा बारह के विद्यार्थियों की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधन पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा बारह के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया।
Academy का Best Leadership Award वैभव ने हासिल किया

Star Academy में इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। Academic Excellence Award कक्षा-12 की छात्रा सानिध्या व रेणुका को, क्रिएटिव विजनरी अवार्ड कक्षा-12 की छात्रा नरगिस को, लीडरशिप अवार्ड कक्षा-12 छात्र वैभव को, टेक ट्रैल ब्लेजर अवार्ड कक्षा-12 के छात्र नीकेश को दिया गया।
संस्थान Academy डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने अपने संबोधन में कक्षा बारह के विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम कर बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए मोटीवेट किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 11 की छात्रा शगुन व योगेश ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन पदाधिकारियों के साथ एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेटर विकास भालोठिया, कैप्टन मूलसिंह झाझडिय़ा, अमरेश नूनियां, सुनील कुमार टेलर, संजय जांगिड़, यशस्वी शर्मा, हरिशचन्द्र कालोइया, गौरव बंसल, जगदीश प्रसाद, विक्रम सिंह, अजीत, पूनम तंवर, प्रिया सैनी, सुशील फगेडिय़ा, महेंद्र सिंह सिहाग, महेंद्र बेनीवाल, लक्ष्मीकांत शर्मा, अनूप कुमार शर्मा, सोहन बाकोलिया, कपिल जांगिड़, शंकरलाल बाकोलिया, नंदलाल शास्त्री, नवीन सैनी, निशा शर्मा, सैनीगल, पूजा कुमावत, पपीता कुल्हरी, कविता पूनिया, कर्म सिंह, मधु जांगिड़, प्रियंका बुडानिया, महेश कुमार शर्मा, मीनाक्षी सोनी, नीतू जानू, सरोज पचार, महिमा शर्मा, करुणा कुमारी, पिंकी जांगिड़, सविता सैनी, रिंकू चौधरी, अनीता शर्मा, पूनम कुमारी, प्रवीर पात्रा, धर्मवीर मीणा, सूरज, रोहीत कुमार यादव, प्रहलाद सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
झुंझुनू (संजय सोनी)
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़े: Celebrating Roti Day: झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के साथ मनाया रोटी डे