न्याय मित्र K K Gupta आज से झुंझुनू जिले के दौरे पर

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
न्याय मित्र K K Gupta आज से झुंझुनू जिले के दौरे पर

K K Gupta visit to Jhunjhunu: स्थाई एवं अनवरत और लोक अदालत जिला झुंझुनू द्वारा वर्ष 2022 में नगर परिषद झुंझुनू और नगर पालिका मंडावा तथा नवलगढ़ के लिए नियुक्त किए गए न्याय मित्र केके गुप्ता आज रविवार से झुंझुनू जिले के दौरे पर रहेंगे। न्यायालय द्वारा न्याय मित्र गुप्ता के कार्यकाल में 1 वर्ष की बढ़ोतरी भी की गई है।

K K Gupta ने सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर की

न्याय मित्र Gupta ने नगर परिषद झुंझुनू के आयुक्त और नगर पालिका मंडावा तथा नवलगढ़ के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखते हुए निर्देशित किया है किए उनके द्वारा उक्त तीनों निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए कार्यों का सघन निरीक्षण किया जाएगा। जिसके तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई, अतिक्रमण (सडक़ों पर), नाइट स्वीपिंग, सडक़ों पर जानवर, सडक़ों की स्थिति, सडक़ों पर लाइटें, कचरा यार्ड, सडक़ों पर पानी भराव, प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध, वार्डों में कर्मचारी सफाई, हवेलियों का जीर्णोधार, सार्वजनिक टोयलेटो की सफाई दिन में, रोड लाइटें, शिकायतों का निस्तारण, दीवारों की सफाई, पेन्टिग कार्य और अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया जाएगा।

न्याय मित्र K K Gupta आज से झुंझुनू जिले के दौरे पर
न्याय मित्र K K Gupta झुंझुनू दौरे पर

स्वच्छ भारत मिशन पर हुए खर्चे का इंस्पेक्शन करेंगे K K Gupta

इधर, गुप्ता स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजस्थान सरकार के प्रदेश समन्वयक के पद पर भी नियुक्त हैं। विगत एक माह से दक्षिण राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के समस्त जिला कलेक्टर और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े हुए समस्त कार्मिकों के साथ निरंतर बैठके ली गई है।

बैठक में स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा विभाग के मंत्री मदन दिलावर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को बड़ी गंभीरता से लिया जा रहा है। इस राष्ट्र व्यापी अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसी की निरंतरता में प्रदेश समन्वयक Gupta शेखावाटी अंचल के दौरे पर रहेंगे। आगामी 26 फरवरी को सुबह 11 बजे जिला परिषद कार्यालय सभागार झुंझुनू में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित किया जाएगा। इसके पश्चात शाम 4 बजे जिला परिषद कार्यालय चूरू में बैठक को संबोधित किया जाएगा। आगामी 27 फरवरी को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार सीकर में स्वच्छता कार्यशाला को संबोधित किया जाएगा

 

झुंझुनू (संजय सोनी)

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikhabre

Facebook:@Aanchalikhabre

Twitter:@Aanchalikhabre

इसे भी पढ़े:Celebrating Roti Day: झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के साथ मनाया रोटी डे

Share This Article
Leave a comment