Delhi News: पानी बिल माफी योजना को लेकर सड़क पर उतरे CM Kejriwal

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
14 Min Read
Delhi News:दिल्लीवालों को पानी के बढ़े बिलों से राहत देने के लिए लाई जा रही योजना को भाजपा ने रोका तो शनिवार को CM Kejriwal खुद सड़क पर उतर गए। CM Kejriwal ने कालकाजी विधानसभा के गोविंदपुरी इलाके का दौरा कर स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और पानी के गलत बिलों को ठीक कराने का भरोसा दिया।
पानी बिल माफी योजना को लेकर सड़क पर उतरे CM Kejriwal
इस दौरान CM Kejriwal ने एक गलत बिल को फाड़ते हुए कहा कि इसके समाधान के लिए दिल्ली सरकार वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाना चाहती है, लेकिन भाजपा ने एलजी के माध्यम से अफसरों से कह कर स्कीम को रोक दिया है। दिल्ली की जनता देख रही है कि कैसे मैं इनसे लड़-लड़कर सारे काम करा रहा हूं।

CM Kejriwal ने लोगों के गलत बिलों को ठीक कराने का दिया भरोसा

दिल्ली के लोग िंचंता न करें, मेरे उपर भरोसा रखें। पानी बिल माफी योजना को लाने में भाजपा चाहे जितनी अड़चनें डाले, लेकिन वो सभी के बिल माफ करवा कर रहेंगे। वहीं, सीएम से आश्वासन मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पानी के गलत बिलों को फाड़ दिया। लोगों ने कहा कि हमें आप (मुख्यमंत्री) पर पूरा भरोसा है, आप ही हमारी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इस दौरान स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं।
पानी बिल माफी योजना को लेकर सड़क पर उतरे CM Kejriwal
गोविंदपुरी में स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान CM Kejriwal ने कहा कि कोरोना के बाद से ज्यादातर लोगों के पानी का बिल गलत आ रहा है। हमने पानी फ्री कर रखा है। फिर भी इतना ज्यादा बिल आ रहा है तो गलत है। यह सारा गलत बिल माफ कराउंगा। हम गलत बिलों को माफ करने के लिए स्कीम लाना चाह रहे हैं, लेकिन भाजपा वाले एलजी से कह कर स्कीम नहीं लाने दे रहे हैं। भाजपा वाले हमारे हर काम में टांग अड़ाते हैं। भाजपा की दुश्मनी मेरे से है, जनता से क्या दुश्मनी है।
इनको जनता के काम करने देना चाहिए। CM Kejriwal ने कहा कि जिन लोगों के गलत बिल आए हैं, वो अपने बिल न जमा करें, हम जल्द से जल्द स्कीम लाने का प्रयास कर रहे हैं। अगर सीधी उंगली से काम नहीं होगा तो उंगली टेढ़ी करेंगे। एलजी और भाजपा ने मिलकर पूरी दिल्ली को दुखी कर रखा है। ये लोग दिल्लीवालों से दुश्मनी निकाल रहे हैं। दिल्ली में 11 लाख ऐसे परिवार हैं, जो गलत बिल से परेशान हैं। CM Kejriwal ने कहा कि इस बार भाजपा को नहीं जीताना। हमारे हाथ मजबूत करिए ताकि हम संसद में दिल्लीवालों की आवाज उठा सकें।

50 वर्ग गज के मकान में रहने वाले लोगों के 50 हजार से लेकर एक लाख से ज्यादा का बिल आया है कैसे?

CM Kejriwal ने कहा कि बहुत सारे लोगों के पानी के गलत बिल आ रहे हैं। 50-50 गज के मकान हैं। उसमें रहने वाले लोगों के 50 हजार से लेकर एक लाख से ज्यादा तक का बिल आया है। कोरोना में सबसे ज्यादा समस्या शुरू हुई। कोरोना की वजह से कई महीने मीटर रीडर रीडिंग लेने नहीं गए। उन्होंने दफ्तर में बैठ कर फर्जी रीडिंग भर दी। उसकी वजह लोगों के गलत बिल आने लगे। जनता ने वो बिल भरे नहीं, उस पर ब्याज और एलपीसी पैनल्टी लगती गई और बिल लाखों में पहुंच गए।
पानी बिल माफी योजना को लेकर सड़क पर उतरे CM Kejriwal
हमने पूरी दिल्ली में एक आंकलन किया है कि करीब 11 लाख परिवारों के गलत बिल आ रहे हैं। इतने लोगों के बिल ठीक नहीं किए जा सकते। इसको ठीक करने में 80 साल लग जाएंगे। इसलिए हम वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आए हैं, ताकि जिन लोगों के गलत बिल आए हैं, उनके बिल ऑटोमैटिक ठीक किए जा सकें।
CM Kejriwal ने कहा कि इस स्कीम के तहत जिन लोगों के पिछले पांच साल में दो ओके रीडिंग है, उसका औसत बिल निकाल लिया जाएगा और उसी आधार पर सारे महीने का बिल बना देंगे। जो लोग महीने में 20 हजार लीटर से कम पानी का इस्तेमाल किया है, उनका बिल जीरो हो जाएगा।
हमारा अपना अनुमान है कि इस स्कीम के लागू होने से 90 फीसद लोगों का बिल जीरो हो जाएगा। यह सभी लोग आज धक्के खाने के लिए मजबूर हैं। लोग दिल्ली जल बोर्ड के चक्कर काट रहे हैं। जल बोर्ड में रिश्वत दे दो तो बिल ठीक हो जाता है और रिश्वत नहीं दो तो नहीं ठीक होता है। मेरा दिल्लीवालों से कहना है कि जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत आ रहे हैं, वो अपना बिल फाड़कर फेंक दें, बिल जमा करने की जरूरत नहीं है। मैं सभी के बिल ठीक करा दूंगा।

पानी बिल माफी योजना को भाजपा ने एलजी से कह कर रुकवा दी- Arvind Kejriwal

CM Kejriwal ने कहा कि एलजी भाजपा के हैं। भाजपा वालों ने एलजी के जरिए अफसरों से कहकर हमारी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम रूकवा दी है। यह बहुत गलत बात है। यह जनता के हित की स्कीम है। भाजपा को यह नहीं करना चाहिए। भाजपा की दुश्मनी आम आदमी पार्टी से है, CM Kejriwal से है, ये लोग दिल्ली की जनता से क्यों दुश्मनी निकाल रहे हैं। मैं आज यहां दिल्ली की जनता का साथ मांगने आया हूं। दिल्ली की जनता मेरा साथ दे, मैं यह स्कीम लागू करवा कर रहूंगा। इसके लिए मुझे भूख हड़ताल करना पड़ेगा तो भूख हड़ताल भी करूंगा। अभी तक जैसे मैंने एलजी से और सारे काम करवा दिए, वैसे ही यह काम भी कराकर छोड़ूंगा।
पानी बिल माफी योजना को लेकर सड़क पर उतरे CM Kejriwal
CM Kejriwal ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में 10 लाख से ज़्यादा लोगों के पानी के ज़्यादा बिल आए हैं। ऐसे ही कुछ परिवारों से आज उनके घर जाकर मिला। इन ग़लत बिल को ठीक करने के लिए हम योजना भी लाए हैं, लेकिन कुछ लोग उसे लागू नहीं करने दे रहे।

सीएम ने पानी के गलत बिल को फाड़ा

CM Kejriwal के पास भारी संख्या में ऐसे लोग अपने बिल लेकर आए, जिनके ज्यादा बिल आए हैं। इनमें कुछ लोगों के तो डेढ़ लाख से ज्यादा बिल है। CM Kejriwal ने कहा कि जिनके गलत बिल आए हैं, वो अपने बिल फाड़ दें। मैं इसे ठीक करा कर रहूंगा। इस दौरान सीएम ने खुद एक बिल लेकर फाड़ा और लोगों से स्कीम लाने में सरकार का साथ देने का सहयोग मांगा।

हम बच्चे पढ़ाएं या हजारों रुपए का बिल भरें

गोविंदपुरी के जिस इलाके में CM Kejriwal ने दौरा किया, वहां ज्यादातर छोटे मकान हैं। वन या टू बीएचके के अधिकतर मकानों में भी लोगों के बहुत ज्यादा बिल आ रहे हैं। किसी के 20 हजार तो किसी के 50 हजार, किसी के 70 हजार तो किसी के एक लाख से भी ज्यादा बिल आए हैं। लोगों ने कहा कि हम बच्चे पढ़ाएंगे या बिल भरेंगे। 50 गज के मकान में एक लाख से ज्यादा बिल आ रहे हैं। इसे हम कैसे भरेंगे। हम डीजेबी के ऑफिस में जाते हैं तो कोई सुनता नहीं है।

आप स्कीम लाएं, हम सरकार के साथ हैं

स्थानीय लोगों ने CM Kejriwal से कहा कि सरकार बहुत अच्छी स्कीम ला रही है। हमें यह स्कीम चाहिए। लोगों ने सीएम से अनुरोध किया है कि वो वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आएं, हम कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ खड़े हैं।

पानी का घरेलू कनेक्शन है, व्यवसायिक का बिल आ रहा क्यों

CM Kejriwal से मिलने के दौरान एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उनका घरेलु पानी का कनेक्शन है, लेकिन बिल व्यवसायिक का आ रहा है। उनका पानी मीटर भी चालू है, लेकिन उनके बिल पर लिख कर दिया गया है कि मीटर बंद है। मैं आवेदन देकर उनको बताता भी हूं कि मीटर चालू है, लेकिन हर बार बिल में मीटर बंद होना लिखकर आता है।

लोगों ने कहा, बिजली फ्री मिल रही

इस दौरान CM Kejriwal ने स्थानीय लोगो से जानकारी ली कि क्या उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही फ्री बिजली का लाभ नियमित रूप से मिल रहा है या नहीं। इस पर लोगों ने कहा कि उन्हें फ्री बिजली का लाभ लगातार मिल रहा है। केवल पानी के बिल को लेकर उन्हें दिक्कत है। लोगों ने बताया कि बिजली फ्री मिल रही है और 24 घंटे मिल रही है।

जनता ने कहा, दिल्ली में बहुत अच्छा काम कर रही ‘‘आप’’ की सरकार

स्थानीय लोगों ने CM Kejriwal से कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बहुत ही अच्छा काम कर रही है। हम लोग सरकार के काम से बहुत खुश है। समय-समय पर हमारा सारा काम हो रहा है। केवल पानी के बिलों को लेकर परेशान हैं, लेकिन हमें आप (मुख्यमंत्री) पर भरोसा है कि इसे ठीक करा देंगे, ताकि बिजली की तरह पानी के बिल भी हमारा जीरो आने लगे।

गलत बिलों से दिल्ली के 10.6 लाख लोग हैं परेशान

दिल्ली के करीब 10.6 लाख लोग पानी के गलत बिल से परेशान हैं। कोरोना के समय मीटर की रीडिंग नहीं ली गई। दिल्ली में मुफ्त पानी योजना (20 किलो लीटर/माह से कम इस्तेमाल पर) लागू है, ऐसे में अगर किसी का बिल नहीं आया तो उसने अपना बिल जीरो मान लिया। अब बकाया बिल में लेट पेमेंट सरचार्ज जुड़ने की वजह से बिल और बढ़ गया है। परेशान उपभोक्ताओं ने अपना पानी का बिल भरना बंद कर दिया है।

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम से से मिलेगी राहत

दिल्ली सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत जिन उपभोक्ताओं के पानी के बिल गलत हैं उनके किन्हीं दो सही मीटर रीडिंग को आधार मानते हुए उसके औसत के हिसाब से दूसरा बिल दिया जाएगा। जिसे भरने के लिए उन्हें चार महीने का समय मिलेगा, इसके बाद वो नए सिरे से शुरुआत कर सकेंगे। हर महीने 20 हजार किलो लीटर से कम पानी इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं का पूरा बिल माफ हो जाएगा। साथ ही उपभोक्ताओं का लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएससी) भी पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं के पास चालू मीटर होना जरूरी है। जिसके मीटर खराब हैं, उसे नया मीटर लगवाना होगा।

90 फीसद उपभोक्ताओं का बिल होगा जीरो

इस योजना से दिल्ली जल बोर्ड के 40 फीसद उपभाक्ताओं को लाभ होगा और करीब 90 फीसद उपभोक्ताओं का पूरा बिल जीरो हो जाएगा। इससे लंबे समय से अटके बिलों को भुगतान की समस्या सुलझेगी। उपभाक्ताओं को अपने आप रीकास्ट बिल मिल जाएंगे और उन्हें जल बोर्ड के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मीटर की अनिवार्यता की वजह से करीब 11 लाख से ज्यादा लोग दिल्ली जल बोर्ड के दायरे में आ जाएंगे।

उपभोक्ता ऐसे कर पाएंगे बकाया पानी बिलों का भुगतान

पहला : अगर उपभोक्ता ने दो से पांच वर्ष तक बिल नहीं भरा है, तो इस दौरान उसके जो दो बाकी बिल मिलते हैं, उसे सही मान लिया जाएगा। इसका औसत निकालकर उसी आधार पर बाकी महीनों का बिल लिया जाएगा।
दूसराः यह नेबरहुड पॉलिसी है। अगर किसी के यहां पानी का मीटर ही नहीं है, तो उस स्थिति में उसके गली में उसी साइज वाले मकान से औसतन बिल निकाला जाएगा। इसके बाद, उसी आधार पर उसका बिल बना दिया जाएगा। अगर किसी का औसतन बिल 20 हजार लीटर से कम है, तो उसका सारा बिल जीरो हो जाएगा। जबकि ज्यादा होने पर जुर्माना और ब्याज छोड़कर उससे बाकी बिल लिया जाएगा।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment