Awareness campaign से बिजली बिल जमा करने के लिए जे.ई. ने किया जागरूक
रहीमाबाद (लखनऊ) रहीमाबाद के जालामऊ बिजली घर में अवर अभियंता अजीत कुमार की अध्यक्षता में एकमुश्त समाधान योजना के तहत ग्राम अहिंडर में Awareness campaign कैम्प लगाया गया।
Camp में पहुंचकर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ पाने के लिए बकाया बिल जमा करने के लिए विद्युत उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसके साथ ही गलत बिलों का संशोधन कर सही किया गया।
Camp के दौरान 50 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं ने एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लिया। जिसमें 37 बकायदार उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन हुए।
अवर अभियंता अजीत कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली बिल में ब्याज माफी योजना 31 दिसंबर के लिए तीन चरणों में शुरू की गई है जिसका पहला चरण 8 नवंबर से शुरू हो गया है जो 30 नवंबर तक चलेगा दूसरा चरण 1 दिसंबर से 15 दिसंबर और तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जारी रहेगा।
ग्राम अहिंडर में लगे Awareness campaign कैम्प में बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता पहुंचे
जिसमें बिजली बिल के बकाया उपभोक्ताओं को बिल जमा करने पर ब्याज माफी योजना का लाभ मिलेगा। मंगलवार को जालामऊ बिजली के घर के अंतर्गत ससपन फीडर के ग्राम अहिंडर में लगे Awareness campaign कैम्प में बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता पहुंचे।
इस दौरान तीन दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।
Camp में करीब 3 लाख रुपए जमा हुए और अवर अभियंता अजीत कुमार ने विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी की गई एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर भविष्य में हो सकने वाली किसी भी कार्रवाई से बचे और इस योजना का भरपूर प्रचार प्रसार करें ताकि बिजली बिल के बकायेदार उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल सके।
इस मौके पर विधुतकर्मी मनीष यादव, सौरभ वर्मा, दुर्गेश त्रिपाठी, रामदीन, सुनील रावत, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मोहम्मद साजिल *मलीहाबाद लखनऊ
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Marriage Lawn श्याम कुमारी का केन्द्रीय मन्त्री कौशल किशोर ने किया उदघाटन