हसनपुर रहरा सह संघ के चेयरमैन पर जानलेवा हमला-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 19

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से है जहां पर बदमाशों के द्वारा सह संघ के चेयरमैन पर जानलेवा हमला किया गया जी हां हम आपको बता दें यह पूरा मामला अमरोहा के हसनपुर रहरा रोड का है जहा बृहस्पतिवार की देर शाम गांव मंगरोला रुस्तमपुर के बीच में शहीद स्मारक के समीप चेयरमैन की गाड़ी पर उस समय हमला किया गया जब चेयरमैन कपिल शर्मा हसनपुर से अपने गांव रहरा जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही शहीद स्मारक के समीप बदमाशों ने गाड़ी के आगे खड़े होकर गाड़ी को जबरदस्ती रुकवाया और गाड़ी पर हमला किया हमला करते देख चेयरमैन कपिल शर्मा ने अपनी गाड़ी का पिछला गेर लगाकर गाड़ी को पीछे दौड़ाया आया कपिल शर्मा के पीछे आ रही कुछ गाड़ियों पर भी हमलावरों ने हमला किया हमला करने वाले मैं से कुछ सड़क पर गिर गए हमलावर अपने साथियों को उठाने में लग गए तो कपिल शर्मा ने अपनी गाड़ी को तेज गति से आगे लिया आगे ले जाने के बाद रुस्तमपुर मंदिर के पास आकर पुलिस को फोन किया फोन करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम रही इस पूरे मामले की सूचना सह संघ के चेयरमैन व राष्ट्रीय पुलिस मॉनिटर के क्राइम रिपोर्टर कपिल शर्मा ने आला अधिकारियों को अवगत कराएं लेकिन गाड़ियों पर हमला करने वालों का क्या मकसद था क्या चाहते थे हमलावर आखिर कौन थे

Share This Article
Leave a Comment