आठवें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर Ayurvedic Medical Camp का आयोजन कराया
मलीहाबाद। जनपद लखनऊ की मलीहाबाद तहसील क्षेत्र के कटौली ग्राम में आठवें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर Ayurvedic चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ विधायिका जयदेवी कौशल ने किया। कैम्प में Ayurvedic चिकित्सा पर जोर दिया गया। निःशुल्क Ayurvedic चिकित्सा कैम्प में जनता को सम्बोधित करते हुए विधायिका जयदेवी कौशल ने कहा कि आयुर्वेद इलाज जड़ से बीमारी का खात्मा करता है।
इसलिये लोगों को अधिक से अधिक आयुर्वेदिक का ही इलाज कराना चाहिये।आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति भारत की एक प्राचीनतम और सफ़ल पद्धति है, आयुर्वेद एक पद्धति के साथ-साथ भारत की पहचान और संस्कृति है, अनेकों गम्भीर बीमारियों का सफ़लतम इलाज आयुर्वेद में मौजूद है, इस दौरान राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज टूड़ियागंज के प्रोफेसर डॉ0 माखनलाल ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा से बीमारी का जड़ से खात्मा होने के साथ लोगों के शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
Ayurvedic Medical Camp में गांव के मरीजों का निःशुल्क इलाज
कैम्प में गांव के मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उन्हें आयुर्वेद इलाज के फायदे बताए गए एवं दवाइयां वितरित की गयीं। आयुर्वेद चिकित्सा कैम्प में प्रमुख रूप से अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर आशू, प्रधानसंघ महामंत्री नवीन यादव, टूड़ियागंज के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डाक्टर रामानन्द, जितेन्द्र, सुरेश कुमार, आम्रपाली आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज बांगरमऊ उन्नाव के डायरेक्टर श्याम सिंह,डॉक्टर आलोक द्विवेदी, समाजसेवी बेचालाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Visit our Social Media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:Pakistan में एक बड़ा आतंकी हमला
रिपोर्टर मोहम्मद शाजिल मलिहाबाद लखनऊ