झुंझुनू।बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी के सभागर में शनिवार को बच्चों की सुरक्षा से सम्बन्धित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के प्रवक्ता राजस्थान सरकार के सीनियर आई ए एस अधिकारी एवं श्रम, रोजगार, कौशल एवं विकास विभाग सचिव (सीनियर आई ए एस सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ लेबर एम्प्लायमेंट्स, स्किल डेवलपमेंट, गोवेर्मेंट ऑफ राजस्थान) नवीन जैन थे। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. एम कस्तूरी एवं मुख्य अतिथि जैन व विशिष्ट अतिथि बीईटी पिलानी के जन सम्पर्क अधिकारी कर्नल शौकत अली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्राचार्या ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।अपने वक्तव्य में जैन ने छात्राओं से अच्छे-बुरे स्पर्श एवं उत्पीड़न पर चर्चा करते हुए आत्म सुरक्षा के बारे में समझाया। उन्होंने अत्यंत रोचक व प्रभावशाली ढंग से छात्राओं को तकनीकी साधनों के प्रयोग के सम्बंध में जागरुक करते हुए सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अनेक उदाहरणों के माध्यम से छात्राओं से विचार साझा किए एवं अनेक सुझाव दिए।कार्यशाला के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ एम कस्तूरी ने आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिह्न भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। कार्यशाला में विधालय कि कक्षा चौथी से नवीं तक छात्राओ ने भाग लिया । इस कार्यशाला में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर अरुणा शर्मा, बिट्स पिलानी के रजिस्टार अर्नस्ट सैम्युल व बिट्स पिलानी के जन सम्पर्क अधिकारी प्रौ. निर्वाण भी उपस्थित थे।बीईटी पिलानी के जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल शौकत अली ने बताया की इसी प्रकार की कार्यशाला मुख्य वक्ता नवीन जैन के सानिध्य में बिरला शिक्षण संस्थान पिलानी के बिरला शिशु विहार व बिरला स्कूल पिलानी में भी आयोजित की गई।
झुंझुनू-‘बाल सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Leave a Comment
Leave a Comment