सीडी रेशियो बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें बैंक: सौम्या गुरुरानी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 11 at 74209 PM

 

हरदोई/यूपी

नरेंद्र शुक्ला
विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बैंक tv सीडी रेशियो बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक को निर्देश दिए कि सीडी रेशियो बढ़ाते हुए लेंडिंग में विशेष रुचि लेने के निर्देश दिए। यूको बैंक प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए बैंक को नोटिस जारी करने के निर्देश एलडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि केसीसी आधारित फार्म क्रेडिट में प्रगति लायी जाए। पशुपालकों को केसीसी निर्गत करने में तेजी लायी जाए। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को समय से निस्तारित किया जाए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लंबित आवेदनों का जल्द निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर एलडीएम अरविंद रंजन, रिजर्व बैंक प्रतिनिधि, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment