कंडे देने से मना करने पर होमगार्ड ने पकौड़ी विक्रेता को पीटा-आँचलिक ख़बरें – शम्स उददीन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 20 at 12.27.56 AM

 

उघैती । होमगार्ड द्वारा एक पकौड़ी विक्रेता से गाली गलौज व पिटाई किए जाने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिल्सी थाना क्षेत्र के नरैनी चौराहे पर एक होमगार्ड एक पकौड़ी बिक्रेता से गाली गलौच करते हुए दिख रहे हैं। आरोप है कि होमगार्ड ने पकौडी बिक्रेता से सर्दी

में अलाव जलाने के लिए उपले मांगे । पकौडी बिक्रेता ने रोजरोज उपले मांगने से अजीज आकर उपले देने से मना कर दिया उपले नहीं देने पर होमगार्ड ने पकौडी बिक्रेता के साथ गाली गलौज व मारपिटाई कर दी।बिल्सी थाना क्षेत्र के नरैनी चौराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्डों की तैनाती है ।बुधवार को दोपहर के समय कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए होमगार्डों ने अलाव का इंतजाम करने के लिए चौराहे

पर स्थित पकौड़ी विक्रेता के यहां से उपले मांगे पकौड़ी विक्रेता ने रोज-रोज उपले मांगने से अजीज आकर उपले देने से इनकार कर दिया। उससे गुस्साए होमगार्ड ने पकौड़ी विक्रेता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।जब से आचार संहिता लगी है तब से वर्दीधारी अपनी पूरी रो में है । उपले देने से मना करने के उपरांत होमगार्ड और पकौड़ी

बिक्रेता के बीच बहस हो गई। तभी दूसरा होमगार्ड भी वहां पहुंच गया और होमगार्ड ने पकौड़ी विक्रेता की गाली गलौज करते हुए पिटाई कर दी। वही इस घटना का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Share This Article
Leave a Comment