जिला चिकित्सालय में बेहतर सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 09 at 6.22.04 PM 1

राजेंद्र राठौर

मरीजों को आवश्यकता अनुसार काउसलिंग, दवाईया तथा आॅपरेशन की सुविधा भी अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है

झाबुआ 9 फरवरी, 2023

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी वार्डो का सुक्ष्म निरीक्षण किया एवं व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये। श्रीमती सिंह ने कैंसर पीड़ित मरीज को जिला चिकित्सालय में दी जा रही निःशुल्क किमोथेरेपी की प्रशंसा की एवं जिला चिकित्सालय में बेहतर सुविधा उपलब्ध होने पर सभी की सराहना की पीडित मानव सेवा के संकल्प के साथ जिला चिकित्सालय में बेहतर सुविधा उपलब्ध है। कैंसर पीडित मेहताब जो जिला चिकित्सालय झाबुआ में बाॅए पैर में लम्बे समय से घाव की समस्या के इलाज के लिये आये थे। लम्बे समय से घाव होने के कारण मरीज को चलने में परेशानी, दर्द तथा सुजन की समस्या थी। मरीज का जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डाॅ. बीएम बघेल एवं जनरल सर्जर डाॅ देवेन्द्र भायल सर द्वारा परीक्षण किया गया।WhatsApp Image 2023 02 09 at 6.22.04 PM परीक्षण के दौरान घाव में कैंसर जैसे लक्षण दिखाई देने के कारण 10 नवंबर 2022 को घाव से टुकडा निकालकर जाॅच के लिये भेजा गया। श्रीमती सिंह ने मेहताब से रूबरू चर्चा की एवं जिला चिकित्सालय में उपलब्ध की जा रही सुविधा की जानकारी प्राप्त की। मेहताब ने यहा पर दी जा रही सुविधा की मुक्त कंठ से सराहना की। जाॅच की रिपोर्ट में मरीज के बाएॅ पैर में उपस्थित घाव में कैंसर पाया गया। रिर्पोट में कैंसर आने पर मरीज के परिजन एवं मरीज बहुत घबरा गये थे, परन्तु हाॅस्पिटल के स्टाॅफ एवं कैंसर विभाग द्वारा मरीज को कैंसर के इलाज से संबंधित जानकारी एवं काउसलिंग दी गई। मरीज ने जिला चिकित्सालय झाबुआ में ही अपने इलाज की सहमती प्रदान की। इसके बाद 22 नवंबर 2022 को मरीज का सी.टी. स्केन एवं सभी प्रकार की जाॅचे निःशुल्क की गई।
29 नवंबर 2022 को मरीज का आॅपरेशन जिला चिकित्सालय झाबुआ में डाॅ. देवेन्द्र भायल, डाॅ. वी.एस. निनामा, डाॅ. राजीव परमार एवं डाॅ. सावन चैहान की टीम के द्वारा किया गया। आॅपरेशन में मरीज के बाएॅ पैर को घुटने से काॅटा गया। आॅपरेशन के बाद मरीज के पैरो के टाॅके निकालने के बाद मरीज के किमोथेरेपी करने की सलाह दी गयी।

जिला चिकित्सालय झाबुआ में दिल्ली से आये हुए कैंसर विशेषज्ञ डाॅ. पेन्डारकर और डाॅ. सीएम त्रिपाठी द्वारा निःशुल्क कैंसर एवं किमोथेरेपी शिविर मे मरीज का परिक्षण किया गया तथा किमोथेरेपी की सलाह दी गई।
मरीज के लिये किमोथेरेपी की व्यवस्था सिविल सर्जन डाॅ. वीएस बघेल तथा सीएमएचओ डाॅ. जेपीएस ठाकुर के द्वारा राज्य कैंसर विभाग से दवाईयां उपलब्ध कराई गई। दवाईयां आने के पश्चात् 06 फरवरी 2023 को मरीज को भर्ती कर जिला चिकित्सालय झाबुआ में किमोथेरेपी लगाई गई। किमोथेरेपी लगाने के उपरान्त मरीज को अगले दिन छुट्टी दी गई। जिला चिकित्सालय झाबुआ में मरीजों को निःशुल्क कैंसर तथा किमोथेरेपी के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। कैंसर विभाग हेतु दो पलंग के कैंसर वार्ड भूतल पर है। मरीजों को आवश्यकता अनुसार काउसलिंग, दवाईया तथा आॅपरेशन की सुविधा भी अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

Share This Article
Leave a Comment