नवरात्रि महोत्सव की तैयारी हुई शुरू-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 4

राजगढ़ नाका गरबा महोत्सव बनाने की असमंजस की स्थिति चल रही थी, इसी बीच
झाबुआ यूथ के युवाओं और राजगढ़ नाका मित्र मंडल द्वारा, 26 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि महोत्सव की तैयारी, राजगढ़ नाका गरबा प्रांगण में ध्वज पताका फहराकर विधि विधान से पूजा पाठ कर, ध्वज की स्थापना के साथ शुरुआत की।
पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण गरबा महोत्सव नहीं बना पा रहे थे, इस वर्ष झाबुआ यूथ के युवाओं ने झाबुआ की धर्म प्रेमी जनता के लिए, भव्य स्तर पर गरबा महोत्सव मनाने की तैयारी शुरू कर दी। युवाओं ने धर्म प्रेमी जनता से हिंदू महापर्व को भव्य तरीके से बनाने की अपील की, ओर सभी को 26 सितंबर से गरबा प्रांगण में गरबा खेलने के लिए आमंत्रित किया। और आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
ध्वज स्थापना के शुभ अवसर पर ओम शर्मा, विजय नायर, अशोक त्रिवेदी, राकेश परमार, धर्मेंद्र सोलंकी, महेंद्र पवार झाबुआ युथ के विनय वर्मा, अथर्व शर्मा, लवेश सोनी अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share This Article
Leave a Comment