बेगूसराय में सड़क दुर्घटनाओं का दौर लगातार जारी है । आए दिन लोग विभिन्न सड़कों पर अपनी जान गवाते आ रहे हैं .। लोगों में आश्चर्य इस बात को लेकर है किं इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस पहल धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। दुर्घटनाओं की इस कड़ी में आज हुई एक दर्दनाक सड़क हादसे में जहां पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं पति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है । घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर की है। मृतका की पहचान समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के करीम नगर निवासी असगर अंसारी की पत्नी अंगूरी खातून के रूप में की गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह असगर अंसारी अपनी पत्नी को लेकर बाइक से बेगूसराय इलाज कराने के लिए आ रहे थे इसी दौरान बछवारा थाना क्षेत्र के समसीपुर के नजदीक बालू लदी ट्रक की चपेट में आ गए जिससे अंगूरी खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं असगर अंसारी की भी हालत गंभीर बनी हुई है । गौरतलब है कि घटनास्थल पर बहुत संकीर्ण सड़क रहने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं और स्थानीय लोगों के द्वारा बार-बार प्रशासन को इस बात से अवगत भी कराया गया लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर से किसी प्रकार की पहल नहीं की गई है। बाद में आक्रोशित लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया तथा जमकर हंगामा कर रहे हैं । फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस शव को निकलवाने सहित आगे की कार्रवाई में जुट गई है
बेगूसराय सराय में नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं

Leave a Comment Leave a Comment