झाबुआ अचंल का पारंपरिक लोक पर्व भगोरिया शांतिपूर्वक संपन्न

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 07 at 5.53.02 PM

राजेंद्र राठौर
दिनांक 01से 07 मार्च 2023 तक झाबुआ जिले में लोक पर्व भगोरिया मनाया गया। जिसमें झाबुआ पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं समस्त एसडीओपी एवं डीएसपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को भगोरिया पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिये जाकर एक सटीक रूपरेखा बनाई गई। जिले में भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाकर उनका रूट बदला गया ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो । सीसीटीवी कैमरा ड्रोन कैमरा वीडियो कैमरा की मदद से भीड़ प्रबंधन किया गया। भगोरिया हाट में पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग एवं नाकों पर व्यवस्था लगायी गयी।हर तरफ पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की गई।
भगोरिया मेला क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई, जिस कारण 07 दिनों तक चलने वाला भगोरिया पर्व जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस बीच जिले में कही कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। भगोरिया पर्व पर लोगों द्वारा इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। झाबुआ जिले में कई स्थानों पर भगोरिया पर्व का आयोजन किया गया था।भगोरिया मेले में आदिवासी लोकसंस्कृति के रंग चरम पर नजर आये। भगोरिया पर्व में आसपास के जिलों के लोग एवं अनैक जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए और हर्षोउल्लास का वातावरण देखा गया।

Share This Article
Leave a Comment