भारतीय जनता पार्टी के उत्तर मुंबई इकाई द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का एक विशेष द्विदिवसीय आयोजन उत्तन स्थित रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के निवासी वर्ग में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य रूप से दहिसर एवं चारकोप विधानसभा क्षेत्रों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के लिए आयोजित किया गया था।
प्रशिक्षण के प्रमुख विषय
जिलाध्यक्ष श्री दीपक तावड़े (बाला) ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को निम्नलिखित विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया:
-
भाजपा की संगठनात्मक संरचना और मूल विचारधारा
-
वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में सूझबूझ विकसित करना
-
आगामी नगर निगम चुनावों की रणनीतिक तैयारी
-
अनुशासन बनाए रखने के तौर-तरीके
-
प्रभावी वक्तृत्व कला और जनसंपर्क कौशल
गणमान्य उपस्थिति एवं मार्गदर्शन
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र राज्य के शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री श्री आशीष शेलार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्रीमती माधवी नाईक, मीडिया मुख्य प्रवक्ता श्री केशव उपाध्ये, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधि श्री रविन्द्र गोलिकर एवं श्री अरुण करमरकर, पूर्व सांसद श्री मनोज कोटक, वरिष्ठ नेता श्री विनोद शेलार, श्री माधव भंडारी, विधायक श्री योगेश सागर, श्रीमती मनीषा चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी श्री प्रतीक करपे एवं श्री गणेश खनकर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।
समापन सत्र की शोभा
समारोह के समापन सत्र की शोभा मुंबई भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं विधायक एडवोकेट अमित साटम ने बढ़ाई। उन्होंने दहिसर और चारकोप विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी चुनौतियों के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
आयोजन समिति का योगदान
इस अभ्यास वर्ग के सफल आयोजन और व्यवस्था का श्रेय जिला महामंत्री श्री निखिल व्यास, श्रीमती अलका कानबार, श्री शरद साटम एवं श्री सुनील कदम सहित अन्य पदाधिकारियों को जाता है, जिनके समन्वित प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
यह प्रशिक्षण शिविर पार्टी कार्यकर्ताओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने और संगठनात्मक कौशल विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
Also Read This –भिवंडी विकास योजना पर विवाद: नागरिकों ने उठाए बिल्डर-प्रशासन गठजोड़ के गंभीर सवाल

