भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 02 at 71328 PM 1

उमेश चंद्र सोनी

एसडीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपे गए ज्ञापन में सूखे के हालात का सर्वे कराने की मांग

कोरांव, प्रयागराज । भारतीय किसान संघ काशी प्रांत के मंत्री भोला सिंह के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कोरांव को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर किसानों से जुड़ी सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने की मांग की गई है। सौपे गए ज्ञापन में भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि जुलाई माह बीत जाने के बाद भी ठीक से बरसात नहीं हुई, नहरों में पानी नहीं आया जिससे किसानों के धान की रोपाई नहीं हो पाई है। पूरे जनपद में सर्वेक्षण कराकर किसानों को राहत एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभान्वित कराए जाने, बाणसागर नहर परियोजना के अधिकारियों से वार्ता कर मेजा बांध में भरपूर पानी देने, कोरांव तहसील के महुली व बड़ोखर न्याय पंचायत में नहरे न होने से छोटे ट्यूबवेल लगवाए जाने, मझिगवां एवं हाटा न्याय पंचायत में बेलन नदी के धनावल गांव के सामने लिफ्ट कैनाल लगाए जाने, बैंकों में किसानों को केसीसी हेतु दौड़ाया जाता है। इसकी किसान संगठनों एवं बैंक प्रबंधकों के साथ मासिक बैठक आयोजित कराने, कृषि विभाग द्वारा किसी भी कृषि गोष्ठी की सूचना किसान संगठनों को न दिया जाना किसान हित में नहीं है। इसका भी संज्ञान लेने, क्रय केंद्रों द्वारा गत वर्षों से धान की खरीद किए जाने के बावजूद आज तक 87 किसानों का भुगतान नहीं हुआ है। तत्काल भुगतान कराए जाने, तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांवो के समस्त नाली, चक मार्ग, चारागाह, खाद गड्ढों को अभियान चलाकर सीमांकन कराने एवं उन्हें अवैध कब्जे से मुक्त कराए जाने, कोरांव तहसील के माड़ो कोटिया गांव में लिफ्ट कैनाल लगवाए जाने समेत कई मांगे शामिल रहीं। ज्ञापन की प्रतिलिपि कृषि मंत्री, राजस्व मंत्री, सिंचाई मंत्री, प्रमुख सचिव कृषि, प्रमुख सचिव सिंचाई, प्रमुख सचिव राजस्व, मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, आपदा राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी प्रयागराज को भी भेजी गई है। ज्ञापन देने के दौरान प्रमुख रूप से महा नारायण सिंह जिलाध्यक्ष, अवध नारायण सिंह पटेल, धीरज सागर जिला प्रचार प्रमुख, संजय भाई पटेल डायरेक्टर वृद्धा आश्रम, उर्मिला सिंह प्रांत महिला प्रमुख, अंतिमा सिंह जिला सह प्रमुख, अतुल सिंह जिला मंत्री, एकता देवी निषाद ब्लॉक मंत्री, राजेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, अंबिका प्रसाद सिंह कोषाध्यक्ष, प्रेमकली, विजय सिंह, समेत भारी संख्या में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment