चुनाव आचार संहिता को लेकर प्रशासन सख्त, भारी पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल फ्लैग मार्च-आँचलिक ख़बरें -शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 20 at 12.23.12 AM

 

बदायूँ।दातागंज विधानसभा चुनाव पर लगी आचार संहिता के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लियें प्रशासन बहुत सख्त दिखाई दे रहा है। प्रशासन आदेशों के तहत बुधवार को दातागंज के उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा ने प्रभारी निरीक्षक उसावां प्रकाश कुमार ने भारी पुलिस बल व अर्ध सैनिक बल

के साथ उसावां क्षेंत्र के अंतर्गत ग्राम बमनपुरा , सौधामई आदि गांवों में पैदल फ्लैग मार्च निकला निकालकर लोगो को चुनाव के प्रति जागरूक किया।
पैदल मार्च के दौरान लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक करते हुये कहा की कोरोना का कहर जारी है लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले और मास्क जरूर लगायें।

लोगो को हिदायत दी की प्रशासन के आदेशों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन जरूर करे।
उन्होंने कहा प्रशासन शान्ति पूर्ण चुनाव कराने के लियें तैयार है। अगर कोई किसी तरहा की कोई वाधा उत्पन्न करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी

Share This Article
Leave a Comment