पूर्णिया के गुलाबबाग के व्यपारी पुत्र को गोली मार कर किया घायल-आँचलिक ख़बरें-मो हफ़ीज़

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 14

पूर्णिया में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव. पुर्णियाँ के सदर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में अपराधियों ने 19 जनवरी रात्रि 10.30बजे के करीब गुलाबबाग व्यवसायी के बेटे को गोली मारकर फरार हो गये । वही युवक को दो गोली लगने से युवक घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल लाया गया जहाँ युवक की हालत गम्भीर होने के कारण रेफर कर दिया गया। घायल युवक को परिजनों द्वारा पुर्णियाँ के मैक्स सेवन अस्पताल में बेहतर इलाज के लिये दाखिल किया गया. घटना में बारे में बताया जाता है कि गुलाबबाग के व्यापारी विनोद अग्रवाल के पुत्र मुकेश अग्रवाल अपने घर शास्त्रीनगर जा रहा था. उसी क्रम में बाइक सवार तीन अपराधियों ने घर के समीप ही युवक पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।
अपराधियों ने एक एक कर तीन गोली युवक पर चलाई । जिसमें से दो गोली युवक को लगी। आनन फानन में परिजनों के द्वारा युवक को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया लाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्तिथि को देखते हुए मैक्स 7 अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया के एसपी दयाशंकर ने खुद मैक्स 7 अस्पताल पहुँचकर घायल और उसके परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली।
सदर विधायक ने भी मैक्स 7 अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पूर्णिया पुलिस से जल्द से जल्द मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

Share This Article
Leave a Comment